Asli Awaz

सूरत: वीआर मॉल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, क्राइम ब्रांच, SOG, बम स्क्वॉड और लोकल पुलिस ने मॉल को कराया खाली

सूरत में एक ई-मेल की वजह से पुलिस विभाग में भगदोड़ मच गई है. जिसमें सूरत के नामी वीआर मॉल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला है. ई-मेल में लिखा है, ‘मॉल को ब्लास्ट कर दिया जाएगा, जितना हो सके बचा लो.’ जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत मॉल पहुंची और मॉल को खाली करवाया गया

वीआर मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद शहर के लोगों में डर का माहौल है. धमकी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और पूरे मॉल को खाली करा लिया. यह धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद क्राइम ब्रांच, एसओजी, बम स्क्वॉड और उमरा पुलिस मौके पर पहुंच गई है. धमकी के बाद लोगों में डर का माहौल है.

घटना की जानकारी मिलने पर क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की टीम तुरंत मॉल पहुंची और मॉल की सभी दुकानें और दफ्तर खाली करा लिए गए और लोगों को बाहर निकाला गया. सुरक्षा के तौर पर मौके पर बम स्वॉर्ड, फायर विभाग और एम्बुलेंस टीमों को तैनात किया गया है. मॉल की तलाशी ली जा रही है. लेकिन अभी तक कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है.

CAPTCHA