Asli Awaz

सरगुजा: TS सिंहदेव बोले- ब्रेट-ली से तेज फेंकते हैं मोदी, ना खाऊंगा ना खाने दूंगा कहने वाले इलेक्टोरल बॉन्ड से बटोर-बटोर कर खा रहे

सरगुजा कांग्रेस के लिए स्तरीय संवाद शिविर में पूर्व डिप्टी CM TS सिंहदेव ने लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेसियों को रिचार्ज किया. सिंहदेव ने कहा कि देश की चिंता करने वाले सभी लोग देश के भविष्य को लेकर चिंतित हैं. कांग्रेस ने विशेषज्ञों से विमर्श कर घोषणापत्र तैयार किया है. सभी घोषणओं पर अमल होगा. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति यह कहते थे कि न खाउॅंगा न खाने दूंगा, उनकी पोल सुप्रीम कोर्ट के एक निर्णय से खुल गयी है. वे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली से ज्यादा तेज फेंकते हैं.

सरगुजा में लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद कांग्रेस का यह पहला बड़ा कार्यक्रम था. सरगुजा के तीन विधानसभा अंबिकापुर, लुंड्रा एवं सीतापुर के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता संवाद शिविर में पहुंचे. कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी CM TS सिंहदेव ने कहा कि चुनाव का परिणाम बेहतर प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं की मेहनत पर आधारित होता है. पार्टी ने बेहतर प्रत्याशी दिया है, अब हमें मेहनत करना है. परिणाम हमारे पक्ष में होंगे.

सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र बनाने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों के कई विशेषज्ञों से राय ली है, इनमें रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी शामिल हैं. हमने पहले भी अपने घोषणापत्र पर अमल करके दिखाया है और आगे भी दिखाएंगे. देश में स्थिति चिंताजनक है. भाजपा पर निशाना साधते हुए सिंहदेव ने कहा कि वे इलेक्टोरल बॉंड के जरिए कैसे बटोर-बटोर के खा रहे हैं और खिला रहे हैं, सुप्रीम कोर्ट के एक निर्णय से सामने आ गया.

सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह जझारू व युवा चेहरा हैं. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैनें शशि सिंह को राहुल गांधी के साथ 4000 किलोमीटर चुनौतीपूर्ण पदयात्रा करते देखा है. मुझे पूरा विश्वास है कि शशि सांसद बनेंगी, तो सरगुजा को निराश नहीं करेगी.

कार्यकर्ताओं को सिंहदेव सहित अन्य वक्ताओं ने चुनावी टिप्स दिए एवं कांग्रेस के घोषणापत्र के वादों से लोगों को अवगत कराने की अपील की. कार्यक्रम को कांग्रेस सांसद प्रत्याशी शशि सिंह ने भी संबोधित किया और भरोसा दिलाया कि वे नेता बनकर नहीं सरगुजा के जनता की बेटी बनकर काम करेंगी.

सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सूरजपुर जिले में 10 अप्रैल एवं बलरामपुर जिले में कांग्रेस का जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में सरगुजा लोकसभा प्रभारी पवन अग्रवाल, डॉ. प्रीतम राम, बालकृष्ण पाठक, अजय अग्रवाल, शफी अहमद, JP श्रीवास्तव, द्वितेन्द्र मिश्र, मधु सिंह, डॉ. अजय तिर्की, राकेश गुप्ता, सीमा सोनी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

काका लरंगसाय की पोती ने किया कांग्रेस ज्वॉइन
सरगुजा से पूर्व सांसद स्व. लरंग साय की पोती हेमा सिंह ने आज संवाद शिविर में कांग्रेस ज्वॉइन किया. काका लरंग साय के नाम से विख्यात स्व. लरंग साय भाजपा के कद्दावर नेता माने जाते हैं. उनकी पोती हेमा सिंह पुलिस विभाग में सेवा में भी. वहां से त्यागपत्र देकर उसने कांग्रेस ज्वॉइन किया है.

CAPTCHA