Asli Awaz

स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आई सामने, चार जगह जख्म की पुष्टि, बाएं पैर और दायीं आंख के नीचे चोट

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आ गई है. मेडिकल रिपोर्ट में स्वाति मालीवाल की चोट की पुष्टि हुई है. मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक स्वाति मालीवाल के बाएं पैर और दाईं आंख के नीचे चोट के निशान मिले हैं.

मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक स्वाति मालीवाल के शरीर पर कुल चार जगहों चोट के निशान हैं. स्वाति जब मेडिकल कराने के लिए अस्पताल पहुंचीं तो उन्होंने बताया कि उनके सिर पर चोट मारी गई, इसके बाद वो गिर पड़ीं. जिसके बाद उसे पैरों से पेट में और चेस्ट पर भी मारा गया.

उधर पूरे मामले पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दावा किया है. कल जो वीडियो सामने आया उसने पूरे देश के सामने स्वाति मालीवाल के आरोप का पर्दाफाश हो गया है. आतिशी ने ये भी कहा कि वहीं आज की CCTV फुटेज में साफ साफ दिखता है कि वो तेजी से चलकर जा रही हैं और पुलिस को धक्का देती हुई दिख रही हैं. उन्होंने दावा किया कि दोनों वीडियो को देखकर यह साफ है कि जो कुछ FIR में आरोप लगाए गए हैं वैसा उनके साथ वैसी स्थिति बिलकुल नहीं थी.

वहीं, AAP प्रवक्ता जैस्मीन शाह ने कहा कि कल विभव कुमार ने जो शिकायत दर्ज करवाई उसमें कहा गया है कि 13 मई की सुबह स्वाति मालीवाल बिना किसी अपॉइंटमेंट के आई. जब सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका तो वे उन्हें डराया धमकाया. जिद करने लगी कि मुख्यमंत्री से मिलना है. जब विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल से वहां से जाने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई एक सांसद को रोकने की? उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होगी और सच सामने आएगा.

CAPTCHA