Asli Awaz

तापी: नामांकन फॉर्म के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी, बिना किसी आपत्ति के उम्मीदवारों के नाम हुए फाइनल

तीसरे चरण में गुजरात में चुनाव होना है. चुनाव के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. आज बारडोली लोकसभा सीट के चुनाव अधिकारी की मौजूदगी में फॉर्म सत्यापन की प्रक्रिया को शुरू किया गया. फॉर्म सत्यापन की प्रक्रिया आज तापी जिले के व्यारा में की गई.

व्यारा के सेवासदन हॉल में जिला निर्वाचन अधिकारी सहित उम्मीदवार दलों के सदस्यों की उपस्थिति में फॉर्म सत्यापन की प्रक्रिया आयोजित की गई. जिसमें बारडोली सीट से भाजपा उम्मीदवार परभु वसावा और कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धार्थ चौधरी के फॉर्म को मान्य किया गया. साथ ही बहुजन समाज पार्टी की रेखाबेन का फॉर्म भी मान्य हो गया. इसके साथ ही बारडोली सीट पर तीन उम्मीदवारों के फॉर्म मंजूर हो गए हैं. जबकि बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के डमी उम्मीदवारों के फॉर्म रद्द कर दिए गए हैं. आज सत्यापन के दौरान बिना किसी आपत्ति के फॉर्म स्वीकृत कर लिए गए.

CAPTCHA