Asli Awaz

तापी: मटका लेकर जल आपूर्ति कार्यालय पहुंची ग्रामीण महिलाएं, जताया विरोध, अधिकारियों को दी चेतावनी

पिछले कुछ समय से पानी की कमी से परेशान डोलवन तालुका के कनधा गांव की महिलाएं गुरुवार को व्यारा जल आपूर्ति कार्यालय में मटका लेकर पहुंचीं और हंगामा किया. न्याय नहीं मिलने पर कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी. वहीं अधिकारियों ने स्थिति को संभाला और 24 घंटे के अंदर पानी चालू करने का आश्वासन दिया. सरकार के बही-खाते के बावजूद जल योजनाएं शत-प्रतिशत सफल हो रही हैं. लेकिन हकीकत कुछ और ही है. डोलवन के कनधा गांव के निशाल पालिया और गौचर पालिया के लोग व्यारा जलदाय कार्यालय में अपने जुए लेकर आए थे. लगभग 70 घरों में पानी नहीं आने के कारण महिलाएं सहित लोग सिर पर चटाई रखकर जल चढ़ाने आए और जैसा कि लिखित आवेदन में कहा गया है, कनधा गांव के गौचर पालिया में अभी भी नल में पानी नहीं है. फलिया में अन्य 70 घरों में अभी भी नल कनेक्शन नहीं हैं, इसलिए तत्काल जल आपूर्ति की मांग की जा रही है.

एक स्थानीय महिला ने बताया, नल तो है लेकिन पानी नहीं कांधा गांव में पानी की समस्या बहुत ज्यादा है. नल में पानी नहीं है. लोगों और जानवरों को पानी के लिए दूर जाना पड़ रहा है.

सरपंच प्रतापभाई पटेल ने बताया, फिलहाल गर्मी में बढ़ी समस्या कनधा गांव में वर्षों से पानी की समस्या बनी हुई है. वर्तमान में गर्मी की समस्या बढ़ने के कारण जलदाय कार्यालय को इसकी जानकारी लेनी पड़ी है. समाधान नहीं हुआ तो कार्यालय का घेराव करेंगे.

जलदाय अधिकारी अंकित गरासिया ने बताया, तत्काल कार्य प्रारंभ कर दिया गया है आज कांधा गांव का ज्ञापन प्राप्त होने पर तत्काल कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. अब बोर में पानी चालू हो गया है. अन्य स्लैब में कार्य प्रगति पर है.

CAPTCHA