Asli Awaz

तापी: वालोड में The Burning Car! शॉर्ट सर्किट से जलकर खाक हुई कार, मची अफरा-तफरी

तापी जिले के वालोड में एक कार में आग लग गई. वालोद के पादर पालिया में एक स्विफ्ट कार में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. गनीमत यह रही कि स्विफ्ट कार में आग लगने से कोई हताहत नहीं हुआ. कार में आग लगने पर स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया. वहीं इस घटना को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगी है.

घटना तापी जिले के वालोड के पडर पालिया में शाम करीब 4 बजे हुई. कार में आग लगते ही कार में बैठी इस्मो कार से बाहर निकली और बच गई. शुरुआती जांच में पता चला है कि आग चलती कार में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. वालोड पुलिस फिलहाल आगे की जांच कर रही है.

गौरतलब है कि 20 हजार की आबादी वाले वालोड में फायर स्टेशन और फायर ब्रिगेड (वाटर बोजर और मिनी फाइटर) की सुविधा नहीं है, इसलिए कार में लगी आग पर काबू पाने में 1 घंटे से ज्यादा का समय लग गया. जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक पूरी कार जलकर खाक हो गई.

CAPTCHA