Asli Awaz

तेलंगाना: तेज हवा से ढहा 8 साल से बन रहा ब्रिज, गिरने से एक मिनट पहले 65 लोगों को लेकर निकली थी बस

तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में 8 साल से बन रहा ब्रिज का एक हिस्सा सोमवार रात ढह गया. इलाके में तेज हवा चलने से करीब 100 फीट की दूरी पर स्थित दो खंभों के बीच के पांच में से दो कॉन्क्रीट गर्डर रात करीब 9.45 बजे ढह गए.

स्थानीय लोगों ने बताया कि बचे हुए तीन गर्डर की जो स्थिति है, उसे देखकर लगता है कि वो भी बहुत ज्यादा दिन नहीं टिकेंगे. स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना से एक मिनट पहले बारात को ले जा रही एक बस यहां से गुजरी थी. इसमें 65 लोग सवार थे.

मनैर नदी पर लगभग एक किलोमीटर लंबे इस पुल का उद्घाटन 2016 में तेलंगाना के तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष एस मधुसूदन चारी और स्थानीय विधायक पुट्टा मधु ने किया था. इसके लिए लगभग 49 करोड़ रुपए मंजूर किए गए थे.

स्थानीय लोगों ने बताया कि ब्रिज का काम एक साल में ही पूरा हो जाना था, लेकिन आज तक नहीं हुआ. ब्रिज का काम पूरा होता तो इससे तीन शहर मंथनी, परकल और जम्मीकुंटा के बीच की दूरी करीब 50 किमी कम हो जाती. यह पुल भूपालपल्ली में तेकुमातला मंडल में गार्मिलापल्लू को पेद्दापल्ली में ओडेडेडु से जोड़ने के लिए था.

स्थानीय लोगों ने कहा कि ठेकेदार ने कथित तौर पर एक या दो साल के भीतर काम बंद कर दिया था. चर्चा है कि उस पर कमीशन का दबाव था. इसके अलावा सरकार उसका बकाया भुगतान नहीं कर रही थी. ठेकेदार ने वेमुलावाड़ा में भी एक पुल बनाया था जो 2021 में भारी बारिश के दौरान बह गया था.

CAPTCHA