Asli Awaz

तेलंगाना: चुनाव आयोग का पूर्व सीएम चंद्रशेखर राव पर एक्शन, 48 घंटे तक नहीं कर पाएंगे चुनाव प्रचार

चुनाव आयोग ने कांग्रेस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री और बीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव (KCR) पर कार्रवाई की है. आयोग ने चंद्रशेखर राव पर 48 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. चुनाव आयोग ने कहा कि 5 अप्रैल को एक संवाददाता सम्मेलन में भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर राव की टिप्पणी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करती है. चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा है कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री राव पर 48 घंटे का प्रतिबंध बुधवार रात 8 बजे से लागू हो गया है.

KCR ने सिरिसिला में 5 अप्रैल को मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस के खिलाफ बयान दिया था. कांग्रेस ने केसीआर की टिप्पणियों को लेकर उनके खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की थी. इसके बाद आयोग ने KCR को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. KCR ने आयोग को भेजे अपने जवाब में कहा कि उनकी बातों को ठीक से नहीं समझा गया, क्योंकि अधिकारी स्थानीय बोली नहीं समझते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने कुछ टिप्पणियों का चयन किया और शिकायत की. पूर्व सीएम ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने बयान में केवल कांग्रेस की नीतियों और वादों के कार्यान्वयन में विफलता का जिक्र किया था.

हालांकि, चुनाव आयोग KCR के स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं हुआ और बुधवार को उनपर चुनाव प्रचार के लिए 48 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बाद केसीआर दूसरे नेता हैं जिन पर मौजूदा लोकसभा चुनाव में प्रचार करने पर 48 घंटे का प्रतिबंध लगाया गया है.

CAPTCHA