Asli Awaz

लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले बालाघाट में टशन! कांग्रेस ने डेढ़ लाख लड्डू का ऑर्डर दिया, DJ बुक; BJP प्रत्‍याशी बनवा रहीं दफ्तर

Lok Sabha Election Result 2024: मंगलवार यानी कल 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होंगे. राजनीतिक पार्टियां अभी से अपनी-अपनी विजय के दावों के साथ जश्न की तैयारि‍यों में जुट गई हैं.

इसी क्रम में बालाघाट में कांग्रेस ने एक लाख वोट के अंतर से जीतने का दावा किया है. इसे लेकर कांग्रेस ने नागपुर के एक होटल में डेढ़ लाख बूंदी के लड्डू का ऑर्डर भी दे दिया है. वहीं, ढोल-नगाड़ों और डीजे के लिए कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से एक बैंड पार्टी को बुक किया है.

भाजपा की भी फुल तैयारी

वहीं, अगर भाजपा की बात करें तो भगवा पार्टी ने काउंटिंग में अपने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपने के लिए बैठकें की. रविवार को भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं का जमघट नजर आया. विजयी होने के दावे के साथ बीजेपी ने जश्न मनाने के लिए बैंड पार्टी, हलवाई से लेकर फूल-मालाओं के विक्रेताओं को बुक किया है और तैयार रहने को कहा है.

एग्जिट पोल पर भड़की कांग्रेस

इधर, रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रेसवार्ता कर शनिवार शाम को सामने आए विभन्नि मीडिया चैनलों के एग्जिट पोल परिणामों को भ्रामक बताया. सम्राट सिंह सरस्वार ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी फर्जी पूर्वानुमान बताकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का मनोबल कम करना चाहते हैं, लेकिन इस बार उनका ये पैंतरा काम नहीं आएगा.

बीजेपी उम्‍मीदवार का बन रहा दफ्तर

भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी भी जीत को लेकर इतनी आश्वस्त हैं कि उन्होंने अपने घर में सांसद कार्यालय यानी जनता से मिलने के लिए ऑफिस निर्माण का काम शुरू करवा दिया है. रविवार को दफ्तर में फर्नीचर और पेंट का काम चल रहा था। वहीं, घर के सामने की दीवार को लाल रंग से पोतकर उस पर अयोध्या श्रीराम मंदिर की पेंटिंग बनाई जा रही थी.

कांग्रेस को ईवीएम की चिंता

वहीं, बालाघाट में कांग्रेस नेताओं को ईवीएम में छेड़छाड़ की चिंता सता रही है. रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने प्रेसवार्ता के माध्यम से परिणामों में गड़बड़ी की आशंका जाहिर की. सम्राट सिंह सरस्वार ने कहा कि एग्जिट पोल, भाजपा की चाल है ताकि कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं, बूथ एजेंटों का मनोबल गिरे, लेकिन हम आश्वस्त हैं और जीत के लिए तैयार हैं.

CAPTCHA