Asli Awaz

शहडोल में रेत माफियाओं का आतंक, ASI को ट्रैक्‍टर से कुचलकर मार डाला; मौके से फरार आरोपी

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में रेत माफियाओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार रात करीब 1 बजे रेत माफ‍िया ने अवैध रेत से भरे ट्रैक्‍टर से कुचलकर एएसआई की हत्‍या कर दी।

दरअसल, ASI महेंद्र बागरी को ब्‍यौहारी क्षेत्र के बड़ौली गांव में अवैध रेत खनन की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह दो पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंचे थे।

ट्रैक्टर रोकने का किया था इशारा

इस दौरान महेंद्र ने अवैध रेत से भरे ट्रैक्‍टर को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो रुका नहीं और ट्रैक्‍टर चालक ने रेत से भरा ट्रैक्‍टर महेंद्र बागरी पर चढ़ा दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्रैक्टर चालक रेत से भरा ट्रैक्‍टर लेकर मौके से फरार हो गया।

बता दें कि महेंद्र बागरी ब्‍यौहारी थाने में पदस्‍थ थे। घटना की सूचना मिलने के बाद वरिष्‍ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को पकड़ने के लिए सघन जांच अ‍भियान भी जारी है।

CAPTCHA