त्रिशूर: जिले में प्रसव पीड़ा से परेशान एक महिला की आनन-फानन में डिलीवरी कराई गई. इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. मामला 28 मई का बताया जा रहा है. दरअसल 37 वर्षीय एक महिला ने बुधवार को केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की बस में एक लड़की को जन्म दिया. हालात ऐसे थे कि महिला बस से उतरने की स्थिति में भी नहीं थी. हालांकि किसी तरह से डॉक्टरों की टीम ने महिला की सफल डिलीवरी कराई. महिला बस से थोटिलपालम जिले से अंगमाली की ओर यात्रा कर रही थी. इसी दौरान उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई. फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं.