Asli Awaz

भोपाल में राज्यस्तरीय कार्यक्रम में बच्‍चों के साथ मुख्‍यमंत्री ने किया योग, श्रीअन्न संवर्धन अभियान का शुभारंभ, जगह-जगह विशेष आयोजन

राजधानी में बारिश के कारण अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्‍य कार्यक्रम मुख्‍यमंत्री निवास में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्रीअन्न संवर्धन प्रोत्साहन अभियान का शुभारंभ भी किया गया। श्री अन्न संवर्धन प्रोत्साहन अभियान कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी संबोध‍ित करने वाले थे। बाद में पीएम ने योग दिवस पर संबोधन द‍िया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश एवं देशवासियों सहित विश्व के सभी योगप्रेमियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

डॉ मोहन यादव ने कहा कि योग मतलब ही जुड़ाव है। मध्य प्रदेश सरकार ने योग आयोग का गठन किया है। राज्‍य में आनंद विभाग का कार्य कर रहा है। आयुर्वेदिक कॉलेज खोले जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि हमने योग को पाठ्यक्रम का हिस्‍सा बनाया है।

उन्‍होंने कहा कि 1000 प्रति क्विंटल मोटे अनाज पर प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया है।

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब से योग दिवस मनाने की घोषणा की तब से योग से निरोग होने का एक वृहद अभियान चला है। राज्य सरकार भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है।

प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को जिले आवंटित किए गए हैं। जिन जिलों में मंत्री शामिल नहीं होंगे वहां प्रशासनिक अधिकारियों को यह जवाबदारी दी गई है। प्रदेश में आज से ही श्रीअन्न संवर्धन प्रोत्साहन अभियान भी शुरू किया गया है। कल से हो रही बारिश के कारण राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम सहित अन्‍य कार्यक्रमों पर असर पड़ा है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह आनंद का विषय है कि 21 जून को ही सूर्य भगवान अपनी कक्षा बदलते हैं, भारतीय काल गणना के अनुसार उत्तरायण से दक्षिणायण की ओर प्रवेश करते हैं। यह दिन प्रकृति एवं खगोल शास्त्र को समझने का एक अवसर प्रदान करता है।

CAPTCHA