मनावर थाना क्षेत्र के बाकानेर चौकी के अंतर्गत बाकानेर के वकील साहब के खेत के सामने ए बी रोड पे एम्बुलेंस ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई एम्बुलेंस मना वर की तरफ़ से आ रही थी और बाइक सवार महेश्वर घूम कर आ रहे थे।
इस बीच साढ़े 8 बजे मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को भयानक टक्कर मार दी पुलिस के मुताबिक़ मनावर से बाकानेर जा रही एंबुलेंस नंबर CG04nz6067 ने बाइक नंबर MP09VB7778को सामने से टक्कर मार दी। बाइक सवार कान्हा मूवेल (20) और राकेश नीगवाल( 22 )वर्ष की मौक़े पर ही मौत हो गई। बाबू रुख़ढ़िया (25 )वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया।
चौकी प्रभारी अश्विन चौहान सहायक गोरेलाल शुक्ला मौके पर पहुंचकर दोनों शव और घायल को मनावर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बाबू को बड़वानी जिला अस्पताल रेफ़र किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक 2 ग्राम बापदुड़ 1 ग्राम डवांचा के निवासी थे।