Asli Awaz

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की दूसरी प्री-वेडिंग की सबसे खूबसूरत तस्वीरें अब आईं सामने, एक में दिखा बेजोड़ प्यार

अंबानी परिवार में राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी का जश्न जारी है। एक महीने बाद दोनों शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शादी से पहले ही पूरी फैमिली एक साथ मिलकर सेलिब्रेट कर रही है। राधिका मर्चेंट और अनंत ने शादी से पहले दो ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन रखे, जिसमें दुनियाभर से लोगों ने शिरकत की, जहां पहला प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनजर में हुआ तो वहीं दूसरा इटली और फ्रांस पर हुआ। हाल में ही हुए दूसरे प्री-वेंडिग की खूब चर्चा हो रही है। बॉलीवुड सितारे भी इस मेगा इवेंट में शिरकत किए। इसकी तस्वीरें भी छाई हुई हैं और लोग उन्हें बार-बार देख रहे हैं। अब हाल में ही कई नई तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में राधिका मर्चेंट की खूबसूरती देखने को मिल रही है। इसके अलावा राधिका और अनंत की एक रोमांटिक तस्वीर भी सामने आई है, जिसे देखने के बाद लोग इस जोड़ी की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।

तीन स्टाइलिस्ट ने किया राधिका को तैयार

जुलाई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले की क्रूज पार्टी खूब चर्चा में रही, जिसके नजारे भी भव्य और देखने लायक रहे। होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट अलग-अलग ग्लैमरस लुक में नजर आईं। अपने लुक्स को फ्लॉन्ट करने वाली राधिका मर्चेंट ने इस खास मौके के लिए तीन अलग-अलग स्टाइलिस्ट को चुना है। एलए की मशहूर स्टाइलिस्ट मिमि कुट्टरेल, मुंबई से अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर और शालीन नैथानी को चुना। तीनो ने ही कमाल का काम किया और राधिका इनके चुने हुए आउटफिट्स में परी की तरह खूबसूरत लगीं। हर आउटफिट में राधिका की खूबसूरती निखर कर सामने आई। अब इनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें राधिका कमाल के पोज देती दिख रही हैं, किसी में वो क्रूज पर पोज दे रही हैं तो कुछ में वो गार्डन एरिया में हुस्न के जलवे दिखाती दिख रही हैं। एक खास तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें राधिका मर्चेंट, अनंत अंबानी की बाहों में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में दोनों के बीच का प्यार साफ देखने को मिल रहा है।

यहां देखें तस्वीरें

 

इस दिन करेंगे अनंत और राधिका शादी

बता दें, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तारीख भी अब जारी हो चुकी है। दोनों 12 जून को जियो वर्ल्ड कनवेंशन सेंटर में सात फेरे लेंगे। शादी के फंक्शन भी तीन दिनों तक चलेंगे। कहा जा रहा है कि शादी भी प्री-वेडिंग की तरह ही ग्रैंड होने वाली है। राधि मर्चेंट और अनंब अंबानी बचपन के दोस्त हैं। बीते पांच सालों से ज्यादा वक्त से दोनों एक साथ हैं। पहली बार दोनों ईशा अंबानी की शादी के दौरान चर्चा में आए थे। राधिका मर्चेंट अंबानी फैमिली के काफी करीब हैं और अंबानी लेडीज के साथ ही एक खास बॉन्ड शेयर करती हैं

CAPTCHA