Asli Awaz

गुजरात से एकमात्र वडोदरा की मेयर जाएंगी इंडोनेशिया, जकार्ता में संयुक्त राष्ट्र के मेयर सम्मेलन में लेंगी भाग

वडोदरा की मेयर पिंकीबेन सोनी जुलाई में इंडोनेशिया के जकार्ता में होने वाले इंटरनेशनल मेयर्स फोरम में हिस्सा लेंगी. 2 से 4 जुलाई तक होने वाले इस सम्मेलन में वडोदरा शहर की मेयर पूरे गुजरात से एकमात्र प्रतिनिधि हैं.

इस समय जहां एक ओर भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है, वहीं वडोदरा निगम ने भीषण गर्मी को देखते हुए नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक भी सुबह आयोजित करने का निर्णय लिया है. इसे लेकर नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक भी हुई.

जिसमें स्थायी समिति अध्यक्ष शीतल मिस्त्री ने कहा, संयुक्त राष्ट्र द्वारा सतत विकास को लेकर अगले कुछ दिनों में मेयर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. शहर की मेयर पिंकीबेन सोनी मेयर के कोरम में भाग लेने के लिए 2 से 4 जुलाई तक इंडोनेशिया के जकार्ता जाएंगी.

पूरे गुजरात से प्रतिनिधि के रूप में वडोदरा के एकमात्र मेयर भाग लेने जा रहे हैं. इस आशय का प्रस्ताव स्थायी समिति में आया और इसे मंजूरी दे दी गयी है.

CAPTCHA