Asli Awaz

छह जेलों के 500 कैदियों से पूछताछ के बाद खुला लूटकांड, तीन गिरफ्तार

 बालाघाट। नौ जून की शाम बिरसा के मानेगांव और अजगरा के पास एक सराफा कारोबारी पर गोली चलाकर सोने-चांदी के जेवर लूटने वाले आरोपित अब पुलिस की गिरफ्त में हैं।

रिमांड में लेकर मामले से जुड़े अन्य बिंदुओं पर पूछताछ कर रही

पार्थ ठाकुर उर्फ बिट्टू पिता दिलीप सिंह ठाकुर (23) निवासी कंपाउडरटोला बैहर, सूरज उर्फ नोना पिता राकेश कुमरे (24) निवासी ग्राम मोहबट्टा बैहर और अनिल पिता तारेंद्र सोनी बैहर का गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपितों को रिमांड में लेकर मामले से जुड़े अन्य बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है।

जेल में बंद व रिहा हो चुके आरोपितों से पूछताछ शुरू की

पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के निर्देशन, एएसपी विजय डावर, एएसपी (बैहर) केएल बंजारे के मार्गदर्शन और एसडीओपी बैहर अरविंद शाह के नेतृत्व में पुलिस की करीब दस टीमों ने बालाघाट व छत्तीसगढ़ के कवर्धा, छुईखदान, खैरागढ़ जैसे जिलों में आरोपितों व बदमाशों से पूछताछ शुरू की।

देर रात तक संदेहियों के घरों में जाकर भी पूछताछ

टीम ने बालाघाट और छग के करीब छह जेलों में कैद और रिहा हो चुके 500 से ज्यादा को वीडियो फुटेज दिखाकर तफ्तीश की। देर रात तक पुलिसकर्मियों ने संदेहियों के घरों में जाकर भी पूछताछ की। पुलिस की जांच सही दिशा में चल रही थी कि बैहर थाना में चोरी के एक प्रकरण में आरोपित को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई।

सराफा कारोबारी से लूटकांड के मामले का पर्दाफाश हो गया

इस मामले में पार्थ ठाकुर उर्फ बिट्टू पिता दिलीप सिंह ठाकुर (23) निवासी कंपाउडरटोला बैहर, सूरज उर्फ नोना पिता राकेश कुमरे (24) निवासी ग्राम मोहबट्टा बैहर और अनिल पिता तारेंद्र सोनी बैहर का गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपितों को रिमांड में लेकर मामले से जुड़े अन्य बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है।

योजनाबद्ध तरीके से दिया घटना काे अंजाम

बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी समीर सौरभ ने बताया कि आरोपितों ने योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया था। पार्थ ठाकुर, सूरज कुमरे और अनिल सोनी ये जानते थे कि दमोह के साप्ताहिक बाजार से सराफा कारोबारी अच्छी-खासी मात्रा में सोने-चोने के आभूषण लेकर लौटते हैं।

प्लान के मुताबिक पहले दमोह बाजार में रैकी की

प्लान के मुताबिक, नौ जून को पहले पार्थ और सूरज ने दमोह बाजार में रैकी की। उस दिन सराफा कारोबारी भोलेश्वर सोनेकर अपने भतीजे के साथ दमोह बाजार आया था। शाम को घर लौटते समय पार्थ और सूरज ने भोलेश्वर को मानेगांव व अजगरा के पास रोका और बंदूक की नोक पर डरा-धमकाकर सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए।

भोलेश्वर पर गोली चला दी, जो सीधे जांघ में जा धंसी

आरोपिताें ने देशी कट्टे से भोलेश्वर पर गोली चला दी, जो सीधे जांघ में जा धंसी। पीड़ित कारोबारी फिलहाल खतरे से बाहर है। बता दें कि आरोपितों पर डीआइजी मुकेश श्रीवास्तव ने 20 हजार रुपये का ईनाम रखा था।

लूट के बाद गांजा पिया, जबलपुर जाकर एक लाख से किया एश

पुलिस जानकारी के अनुसार, पार्थ ठाकुर और सूरज कुमरे ने लूट की घटना में चोरी की बाइक इस्तेमाल की थी। सोने-चांदी के जेवर लूटने के बाद उन्होंने अाभूषण अनिल सोनी को दे दिया। इसके बाद तीनों ने एक जगह बैठकर गांजा का सेवन किया।

एक लाख जुआ, शराब व पब में खर्च किए

आरोपित कुछ दिन बाद जबलपुर पहुंच गए, जहां उन्होंने दो दिन में एक लाख रुपये जुआ, शराब व पब में खर्च किए। अनिल सोनी ने लूट के जेवर को ठिकाने लगाने का काम किया था। उसने कुछ जेवर पिघलाए, तो कुछ जेवरों को दूसरे सोनार को दे दिया। पुलिस सोने-चांदी के शेष अाभूषणों के संबंध में आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

इन बिंदुओं पर पुलिस ने किया काम, मिली सफलता

घटनास्थल के आने-जाने वाले रूट में संदिग्धों की साइबर टीम ने तकनीकी विश्लेषण किया। दमोह बाजार आने-जाने वाले सभी संभावित रूटाें के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

जेल रिहाई सूची लेकर आरोपितों की तस्दीक की

बालाघाट के सभी संपत्ति संबंधी आरोपितों व जेल के संपत्ति संबंधी रिहाई की सूची जुटाकर तस्दीक की। छत्तीसगढ़ के विभिन्न थानों की जेल रिहाई सूची लेकर आरोपितों की तस्दीक की।

पार्थ का यूपी कनेक्शन, 23 की उम्र में 20 अपराध

थाना क्षेत्र व आसपास मुखबिर तंत्र और आसूचना तंत्र विकसित किए। जेल रिहाई सूची, तकनीकी विश्लेषण के आधार पर सूरज व पार्थ से पूछताछ हुई, जो टर्निंग पाइंट रहा। पार्थ का यूपी कनेक्शन, 23 की उम्र में 20 अपराध।

पार्थ ठाकुर आदतन और शातिर आरोपित है

गिरफ्तार पार्थ ठाकुर आदतन और शातिर आरोपित है। महज 23 साल की उम्र में उसके खिलाफ परसवाड़ा, बिरसा, बैहर, मलाजखंड, गढ़ी, नैनपुर में चोरी, लूट, आबकारी, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न अपराधों में अपराध दर्ज है।

सूरज और अनिल पर भी क्रमश: तीन और दस अपराध दर्ज हैं

आरोपित सूरज और अनिल सोनी पर भी क्रमश: तीन और दस अपराध दर्ज हैं। पार्थ 2018 से अपराध की दुनिया में है, जिस पर उत्तरप्रदेश के सिकंदरा और औरैया थानों में भी अपराध पंजीबद्ध है।

बैहर का निवासी उत्तरप्रदेश में भी लंबे समय तक रह चुका

पार्थ बैहर के कंपाउडरटोला का रहने वाला है, लेकिन वह उत्तरप्रदेश में भी लंबे समय तक रह चुका है। वहां वह चाट-फुल्की की दुकान लगाता था। नौ जून को सराफा कारोबारी पर जिस देशी कट्टे से गोली चलाई गई थी, वह हथियार भी पार्थ ने उत्तरप्रदेश से लाया था।

लूटकांड के खुलासे में इनकी अहम भूमिका

बिरसा थाना से निरी. रेवल सिंह बरडे, उनि शिवलाल परते, रूमराम झारिया, सालेटेकरी चौकी से उनि धन सिंह धुर्वे, चौकी मछुरदा उनि. चंद्रभान सिंह रघुवंशी, बैहर से उनि. राजकुमार रघुवंशी, उनि. दीपिका सिंगौर, थाना रूपझर से निरी. नितिन पटले, थाना मलाजखंड से उनि. अनुराग भदौरिया, थाना गढ़ी से उसनि चंद्रकुमार अहिरवार, एसडीओ कार्यालय बैहर से प्रसंत कुमार उइके, साइबर सेल बालाघाट से उनि. आशीष पाल सहित अन्य की अहम भूमिका रही

ये सामान बरामद

3.62 लाख कीमत के करीब 49 ग्राम सोने से बने जेवर, 7.70 लाख के चांदी के आभूषण, एक कार (टोयोटा ग्लैंजा), एक मोटरसाइकिल, एक कट्टा 315, जिंदा कारतूस, दो मोबाइल, सोना गलाने की मशीन कुल 19 लाख 45 हजार 675 रुपये का जब्त किया गया है।

CAPTCHA