Asli Awaz

बंटोगे तो कटोगे का नारा मुसलमानों के लिए…तौकीर रजा ने क्यों कहा ये?

अपने विवादित बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर राजा ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री ने ‘बंटोगे तो कटोगे’ का जो नारा दिया है वो मुसलमानों के लिए है. कटोगे का जब नाम आता है तो जितने भी हिंदूवादी हैं उन्हें लगता है कि ये हमारे लिए है और हमें काटने की इजाजत मिल रही है. लेकिन असल में सीएम योगी ने महसूस किया कि प्रदेश के हालात अच्छे नहीं हैं. मुसलमान कमजोर है, बंटा हुआ है, बिखरा हुआ है. उन्होंने मुसलमानों को मुखातिब करके ही ये बात कही है कि ‘एक रहोगे तो नेक रहोगे’ और ‘बंटोगे तो कटोगे’.

‘सरकार दखल ना दे’

तौकीर राजा ने कहा कि अल्लाह की शान में गुस्ताखी करने वाले लोगों के खिलाफ सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है. इसकी वजह से अंदर ही अंदर लावा पनप रहा है. इसलिए हम प्रधानमंत्री को ये एहसास करना चाहते हैं कि जो कुछ हो रहा है इसका अंदाजा आपको नहीं है. लेकिन ये किसी भी वक्त बड़ा रूप धारण कर सकता है. लिहाजा इस मामले का उन्हें संज्ञान लेना चाहिए.

उन्होंने कहा कि मैं पीएम से मांग करता हूं कि वह संसद के इसी सत्र में ईशनिंदा का कानून जरूर लेकर आएं. हमें किसी की आस्था पर सवाल नहीं उठाना चाहिए.

वक्फ संशोधन विधेयक पर क्या कहा?

तौकीर रजा ने वक्फ संशोधन विधेयक पर कहा कि सरकार की ये कोशिश सरासर बेईमानी है. इस बेईमानी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मंदिरों का इंतजाम सरकार के हाथ में नहीं होना चाहिए. मंदिरों का इंतजाम धर्म गुरुओं के हाथ में दिया जाना चाहिए. अगर धर्मगुरु मंदिरों का इंतजाम कर रहे होते तो मंदिर के प्रसाद में गाय की चर्बी की मिलावट नहीं होती. उन्होंने आगे कहा कि सरकार को मंदिर और मस्जिद में दखल नहीं देना चाहिए. सरकार अपना हुकूमत चलाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA