Asli Awaz

जुलाई में सिर्फ 9 दिन सुनाई देगी शहनाइयों की गूंज, 4000 से ज्यादा शादियां, 50 करोड़ के कारोबार की संभावना

भोपाल. 70 दिन यानी दो माह से भी ज्यादा अंतराल के बाद अब 8 जुलाई से एक बार फिर शहनाइयों की गूंज सुनाई देंगी. लेकिन, जुलाई में भी विवाह के लिए सिर्फ 9 दिन ही मिलेंगे. इसके बाद 17 जुलाई से देवशयनी एकादशी से चातुर मास लग जाएगा. फिर देवउठनी एकादशी के बाद नवंबर महिने में ही विवाह के शुभ मूहर्त हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इन नौ दिनों में राजधानी भोपाल समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में चार हजार से ज्यादा शादियां होंगी.

इधर, विवाह की तारीखें नजदीक आते ही खरीदी के लिए बाजारों में रौनक बढ़ गई है. ज्यादातर मैरिज गार्डन, शादी हॉल की बुकिंग हो चुकी है. बैंड, बग्गी की भी बुकिंग तेजी से चल रही है. अधिकतर ग्राहकों की भिड़ अभी किराना, ज्वेलरी और रेडीमेड कपड़ों की दुकानों पर देखी जा रही है. इन नौ दिनों में शादियों की खरीददारी में लगभग 50 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है.

विवाह के शुभ मुहूर्त
खरगोन के प्रसिद्ध ज्योतिषी, पंडित पंकज मेहता ने local 18 को बताया है कि 28 अप्रैल के बाद मई व जून माह में गुरु व शुक्र के अस्त रहने (खरमास) के कारण विवाह मुहूर्त नहीं थे. अब दो माह के लंबे अंतराल के बाद 8 जुलाई से 16 जुलाई तक शुभ मुहूर्त में 4000 से अधिक विवाह होने का अनुमान है. शादियों के लिए 11, 12, 13, 14 जुलाई को मुहूर्त है. इन मुहूर्त में 15 जुलाई को भड़ली नवमी का अबूझ मुहूर्त भी शामिल है. इसके बाद सीधे नवंबर में 16 से 18, 22 से 26 और 28 नवंबर को मुहूर्त है. दिसंबर में 2 से 5, 9 से 11 और 13 से 15 दिसंबर तक मूहर्त रहेंगे.

ज्वेलरी के ऑर्डर मिले
भोपाल सराफा व्यपरोयो की मानें तो विवाह के लिए नई वैरायटी की ज्वेलरी की इस बार बाजार में अधिक डिमांड है. सोने की अंगूठी, हार सेट, मंगलसूत्र और चेन की खरीदारी में इजाफा हुआ है. लक्ष्मीजी, गणेशजी के सिक्कों की भी ग्राहक मांग कर रहे हैं. बहुत से लोगों ने विवाह के लिए पसंद की ज्वेलरी के आर्डर दिए हैं.

किराना की खरीदारी बढ़ी
किराना व्यापारियों ने बताया कि दाल, चावल के साथ मसाले तथा पूजन सामग्री की भी ग्राहकों में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है. दूध से बनी आइटम, घी, तेल की डिमांड मुहूर्त शुरू होने पर ही बढ़ेगी. फिलहाल साड़ी एवं रेडीमेड वस्त्र की खरीदारी सबसे ज्यादा हो रही है.

80 फीसदी मैरिज गार्डन बुक 
मैरिज गार्डन ओनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्याम गोपलानी ने बताया कि भोपाल शहर में लगभग 150 मैरिज गार्डन हैं. 8 से 15 जुलाई तक अधिकांश मैरिज गार्डन की बुकिंग हो चुकी है.

CAPTCHA