Asli Awaz

कंप्यूटर देख रही थी छात्रा, मां की नजर पड़ी तो सामने आई टीचर की घिनौनी करतूत

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने एक डांस टीचर को गिरफ्तार किया है. वो 12 साल की एक छात्रा को डांस और संगीत सिखाने जाता था. आरोप है कि टीचर उसे डांस न सिखाकर कुछ और ही गंदा काम कर रहा था. वो छात्रा को कंप्यूटर पर पॉर्न फिल्में दिखाता था. जब इस बात का पता छात्रा की मां को चला तो उन्होंने अपने पति को बताया. फिर दंपति ने थाने में जाकर आरोपी डांस टीचर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मामला नोएडा सेक्टर-121 की बिल्डर सोसायटी का है. यहां बिहार से आया एक परिवार रहता है. घर के मुखिया प्रोजेक्ट इंजीनियर हैं. घर में उनके अलावा पत्नी और 12 साल की बेटी रहती है. बेटी पास के ही प्राइवेट स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ती है. उसे डांस और म्यूजिक का काफी शौक है.

पिता को जब यह पता चला तो उन्होंने एक डांस टीचर से इस बारे में बात की. फिर रोज वो टीचर बच्ची को डांस और म्यूजिक सिखाने आने लगा. लेकिन माता-पिता इस बात से बिल्कुल अंजान थे कि टीचर उनकी बेटी के साथ क्या कर रहा है. मंगलवार को जब बच्ची बंद कमरे में अपने कंप्यूटर पर कुछ देख रही थी, तभी उसकी मम्मी वहां आ गईं. उन्होंने जैसे ही कंप्यूटर स्क्रीन देखी तो होश उड़ गए.

पॉर्न वीडियो देख रही थी बच्ची

बेटी कंप्यूटर पर पॉर्न वीडियो देख रही थी. उन्होंने बेटी से इस बारे में पूछा तो उसने बताया- सर मुझे रोज कंप्यूटर पर ये वीडियो दिखाते हैं. कहते हैं कि तुम भी इन्हें देखा करो. बेटी की बातें सुनकर मां हैरान रह गईं. उन्होंने तुरंत अपने पति को ये बातें बताईं. फिर थाने जाकर आरोपी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आरोपी डांस टीचक को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान दिल्ली के तुर्कमान गेट निवासी सैमुअल अनुराग के रूप में हुई है.

एक साल से डांस सिखा रहा था टीचर

पुलिस ने बताया- आरोपी सैमुअल अनुराग पिछले एक साल से नोएडा जाकर बच्ची को संगीत और नृत्य का ट्यूशन दे रहा था. बच्ची के परिजन उसे तीन हजार रुपये प्रति महीने फीस दे रहे थे. पिछले कुछ दिनों से संगीत शिक्षक की गतिविधियां परिजनों को भी संदिग्ध लग रही थीं, लेकिन परिवार के लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे. अब जब इस मामले का खुलासा हो गया है तब परिजनों ने पुलिस से संगीत शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. फिलहाल मामने में आगामी कार्रवाई जारी है.

CAPTCHA