Asli Awaz

पत्नी मायके जा रही थी, पति ने जलाया घर, सिलेंडर में ब्लास्ट से पड़ोस के घर भी जल गए

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पत्नी के मायके जाने से नाराज पति ने अपने ही घर आग लगा दी. आग से घर में रखे तीन सिलेंडर ब्लास्ट हो गए. जिससे आग और बढ़ गई. तेज हवाओं के चलते आग ने आस पास के घरों को भी अपने चपेट में ले लिया. इस आग की चपेट में आने से दो युवक झुलस गए. आग की सूचना मिलने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कई घर जलकर राख हो गए थे.

यह मामला उन्नाव के गंगाघाट थाना क्षेत्र के देवारा खुर्द गांव का है. 28 अप्रैल को इस गांव के निवासी दिनेश का उनकी पत्नी अंजलि से किसी बात पर विवाद हो गया. विवाद के बाद अंजलि ने अपने मायके वालों को फोन कर बुला लिया और घर छोड़कर जाने लगी. इस बात से नाराज होकर दिनेश ने घर में आग लगा दी.

पड़ोस में रहने वाली मोना ने बताया, दिनेश कल रात में अपनी पत्नी की पिटाई कर रहा था, जिसके बाद उसकी पत्नी ने अपने घरवालों को बुलाया और घर छोड़कर जाने लगी.

उन्होंने आगे बताया कि उनकी आंखों के सामने उसने अपने घर में आग लगा दी और भाग गया. वहीं फायर अधिकारी शिवराम यादव ने बताया कि गर्मी और तेज हवाओं के कारण आग की लपटें कई घरों के छप्परों तक जा पहुंचीं. उनके मुताबिक, उनमें से दो-तीन घरों में बहुत सारे सिलेंडर रखे हुए थे. इनमें से दो सिलेंडर उनके सामने ही फट गए, जबकि एक पहले ही फट गया था.

उन्होंने आगे बताया कि सिलेंडरों में गैस कम थी इस वजह से ज्यादा तेज ब्लास्ट नहीं हुआ नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. इस हादसे में झुलस गए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

CAPTCHA