Asli Awaz

मां से संबंध बनाने का प्रयास कर रहा था युवक, महिला ने पति के साथ हत्या कर फेंका शव

इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में हुए युवक के अंधे कत्ल का खुलासा पुलिस ने कर दिया है और मामले में मृतक के माता पिता को गिरफ्तार किया है। हत्या का खुलासा मौके से मिलें बोर से हुआ है।

बता दे कि पिछले दिनों आईडीए मल्टी के पास एक युवक का शव मिला था। पुलिस ने शुक्रवार युवक की शिनाख्त की और दुर्गा नगर से एक दंपती को पकड़ लिया। पूछताछ में पति-पत्नी ने कबूला कि बोरे में मिला शव उनके बेटे का था और उन्होंने ही हत्या की थी और बाद में शव को ठेले पर रखकर मैदान में फेंक दिया था। बताया गया कि बेटा मां से संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस को मौके से एक बोरा मिला था। उससे कड़ियां जोड़ी और आरोपित तक पहुंच गई।

CAPTCHA