Asli Awaz

रात में खाना खाकर घूमने निकला युवक वापस घर आकर सो गया, सुबह फंदे में लटका मिला शव

शिवरीनारायण। नगर के वार्ड क्रमांक 11 के एक युवक ने निर्माणाधीन गौशाला में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सोमवार सुबह खबर फैली तो मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। किन कारणों से युवक ने फांसी लगाकर जान दी इसका पता नहीं चल सका है। मामला शिवरीनारायण थाना का है।

शिवरीनारायण थाना के एएसआई प्रमोद महार ने बताया कि वार्ड क्रमांक 11 निवासी अनुज यादव 18 वर्ष पिता लकेश्वर यादव वेल्डिंग दुकान में काम करता था। रविवार की रात 10 बजे अनुज खाना खाकर घूमने निकला। जिसके बाद रात लगभग 12 बजे वापस घर आकर सो गया। सुबह लगभग 4 बजे अनुज के पिता सोकर उठे तो अनुज अपने बिस्तर में नहीं था।

अनुज के पिता लकेश्वर यादव ने बताया कि वह कभी-कभी सुबह जल्दी उठकर 4-5 बजे भी दुकान चला जाता था। इसलिए उन्होंने सोचा कि वह दुकान चला गया होगा। थोड़ी देर बाद पड़ोसी ने घर आकर बताया कि अनुज का शव घर के बगल में निर्माणाधीन गौ शाला के लोहे के एंगल में फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। सूचना पर शिवरीनारायण पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। युवक के पास से कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। शिवरीनारायण पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है। आस पास के लोगों व अनुज के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। पांच भाई बहनों में अनुज सबसे छोटा था। पिता लकेश्वर और माता कमलेश बाई के तीन बेटियों और दो बेटों में अनुज सबसे छोटा था।

अनुज से बड़ा एक भाई राहुल 21 व तीन बहनें सीमा 19, अंजू 23 व कविता 25 वर्ष की हैं। कविता की शादी हो गई है। अनुज के बड़े भाई राहुल ने बताया अनुज घर में बहुत अच्छे से रहता था। हमेशा खुश रहता था कभी कोई परेशानी नहीं बताई और अचानक से इस तरह फांसी लगाकर जान दे दी। जिससे घर के सभी लोग स्तब्ध हैं। घर के सबसे छोटे बेटे के इस तरह खुदकुशी करने से स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है।

CAPTCHA