Asli Awaz

सन्नाटा और शांति में फर्क होता है…कन्हैया कुमार ने बताया जम्मू कश्मीर में असली पीस कब आएगी?

जम्मू-कश्मीर के दूरू में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बड़ी बात कही. गुलाम अहमद मीर के सपोर्ट में प्रचार करने आए कन्हैया ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सन्नाटा पसरा हुआ है. कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद ही यहां असली शांति आ पाएगी. जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान है. आज प्रचार प्रसार का आखिरी दिन है.

जम्मू कश्मीर में सोमवार शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा. इससे पहले रविवार को कन्हैया कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सन्नाटा पसरा हुआ है और जब उनकी पार्टी सत्ता में आएगी तो इस केंद्रशासित प्रदेश में वास्तविक शांति स्थापित करेगी. कन्हैया ने आगे कहा कि सन्नाटा और शांति में फर्क होता है. यहां सन्नाटा पसरा हुआ है. हमें असली शांति लानी है.

JK में इस बार की लड़ाई दो ताकतों के बीच

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि पिछले 10 सालों में जम्मू-कश्मीर के लोगों को जिस दमन से गुजरना पड़ा है, उसे लेकर उनमें गहरी नाराजगी है. उन्होंने कहा कि जो लोग निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, वे वास्तव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गुलाम हैं. कन्हैया ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में इस बार की लड़ाई दो ताकतों के बीच है.

पहले चरण की वोटिंग 18 सितंबर को

एक तरफ वे हैं जो नफरत फैलाते हैं और दूसरी तरफ वे हैं जो प्यार फैलाते हैं और जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकारों के लिए लड़ते हैं. जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव है. पहले चरण की वोटिंग 18 सितंबर को होगी. वहीं दूसरे व तीसरे चरण का मतदान 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होंगे जबकि वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA