Asli Awaz

गिरौदपुरी धाम के जैतखाम में हुई तोड़फोड़ की होगी न्यायिक जांच, डिप्‍टी CM विजय शर्मा ने की घोषणा

सतनामी समाज के विभिन्न संगठनों एवं प्रतिनिधियों की मांग पर गिरौदपुरी धाम के पवित्र अमरगुफा के नजदीक जैतखाम में हुई तोड़फोड़ मामले की न्यायिक जांच होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश के बाद उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस पूरे मामले के लिए न्यायिक जांच की घोषणा की है।

उन्होंने दो टूक कहा, प्रदेश में कहीं भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी से सामाजिक साैहार्द्र बनाए रखने की अपील भी की है।

गौरतलब है कि 15 व 16 मई की दरमियानी रात पुलिस चौकी गिरौदपुरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महकोनी में स्थित सतनामी समाज का तीर्थ स्थल अमर गुफा में निर्मित जैतखाम को किसी असमाजिक तत्वों ने काट कर नीचे गिरा दिया। उसमें लगे लोहे के गेट को भी तोड़ दिया गया। इस संबंध में थाना गिधौरी में अज्ञात आरोपित के विरुद्ध तत्काल अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

CAPTCHA