Asli Awaz

‘मेरी मां बीमार है, इलाज नहीं मिला तो मर जाएगी, प्लीज घर चलो…’, साथ ले जाकर रास्ते में डॉक्टर को लूट लिया

इंदौर। मां की बीमारी का बहाना बनाकर बदमाशों ने एक डॉक्टर को लूट लिया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और और दो फरार हैं। हालांकि डॉक्टर और आरोपित लूट को लेकर अलग-अलग बात कर रहे हैं।

घटना द्वारकापुरी थाना अंतर्गत दस्तूर गार्डन के समीप की है। डॉक्टर अली असगर नईम (वीर सावरकर नगर) द्वारा लूट की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने पुलिस को बताया माणिकबाग पर उनका क्लीनिक है। सोमवार रात क्लीनिक बंद कर घर जा रहे थे। अचानक एक व्यक्ति घबराते हुए आया और कहा उसकी मां की तबीयत खराब है।

डॉक्टर ने घर जाने से मना किया लेकिन उसने हाथ जोड़ते हुए कहा इलाज नहीं मिला तो मां की मौत हो जाएगी। अस्पताल ले जाने के रुपये भी नहीं है। डॉक्टर अली उसके साथ चल दिए। आगे जाकर दो युवक मिले, जिन्होंने डाक्टर कि पिटाई की और रुपये व मोबाइल छीन लिया।

आरोपितों ने जबरदस्ती मोबाइल का लाक खुलवाया और ई-वॉलेट से रुपये निकालने लगे। तभी कुछ लोग आ गए और आरोपित भाग गए। उनकी बगैर नंबर की बाइक भी मौके पर छूट गई।

पुलिस ने इंजिन व चेचिस नंबर के आधार पर वाहन स्वामी की जानकारी निकाली और आरोपित हर्ष उर्फ भय्यू भंवर निवासी साईं बाबा नगर को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित ने पूछताछ में बताया डॉक्टर से डेटिंग एप पर दोस्ती हुई थी। डॉक्टर को उन्होंने मिलने बुलाया था। पुलिस लूट के साथ मामले की इस एंगल से भी जांच कर रही है। यह आशंका भी जताई जा रही है कि आरोपित गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

CAPTCHA