Asli Awaz

जीतू पटवारी पर 5 दिन में तीसरी FIR, अब भिंड के उमरी थाने में केस दर्ज, बसपा प्रत्याशी पर BJP से सांठगांठ का लगाया था आरोप

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर एक और FIR दर्ज की गई है. भिंड के बसपा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया के खिलाफ बयानबाजी करने के मामले में भिंड के उमरी थाना में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 5 दिन के अंदर पटवारी पर ये तीसरी FIR है.

भिंड से बसपा के लोकसभा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया के निर्वाचन अभिकर्ता अशोक गुप्ता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. पटवारी ने जरारिया पर BJP से सांठगांठ करने के आरोप लगाए थे.

*पटवारी पर 5 दिन में 3 मामले दर्ज*

• 29 अप्रैल को आलीराजपुर जिले के जोबट थाने में FIR दर्ज
आरोप – रेप पीड़ित और उसके परिवार की पहचान उजागर करने का आरोप

• 3 मई को ग्वालियर के डबरा थाने में FIR दर्ज
आरोप – पूर्व मंत्री इमरती देवी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की

• 4 मई को भिंड के उमरी थाने में FIR दर्ज
आरोपी – बसपा प्रत्याशी पर बीजेपी से सांठगांठ के लगाए आरोप

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ शुक्रवार को ग्वालियर के डबरा सिटी थाने में भी FIR दर्ज की गई है. पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता इमरती देवी ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया.

बता दें कि गुरुवार को ग्वालियर पहुंचे जीतू पटवारी से इमरती देवी के कथित वायरल ऑडियो को लेकर मीडिया ने सवाल किया था. जिस पर उन्होंने कहा था कि ‘अब इमरती जी का रस खत्म हो गया है. जो अंदर चाशनी होती है.. उनके लिए अब मैं कुछ बात नहीं कर रहा.’

CAPTCHA