Asli Awaz

फूलगोभी खाने वाले हो जाएं सावधान, मिले कैंसर पैदा करने वाले तत्व

नई दिल्ली: अगर आप भी बड़े चाव के साथ फूलगोभी की सब्जी खाते है, तो सावधान हो जाइए यह आपके अंदर धीरे-धीरे कैंसर को जन्म दे रही है. इसका खुलासा हिमांचल प्रदेश में हुए एक टेस्ट में हुआ है. जिसमे यह पाया गया है कि, गोभी में कुछ कैंसर कारक तत्व मिले है, जो आपको बीमार और बीमार बना सकते है.

दरअसल हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में पहली बार फूलगोभी का सैंपल फेल हुआ है. सैंपल में कैंसर कारक तत्व पाए गए हैं. जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने जनवरी में गोभी का सैंपल जांच के लिए कंडाघाट लैब भेजा था. इसकी रिपोर्ट सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग को मिली.

फूल गोभी में मिले हानिकारक कीटनाशक

रिपोर्ट में फूलगोभी के सैंपल को असुरिक्षत श्रेणी में पाया गया. इसमें हानिकारक कीटनाशक मिले हैं. सबसे अहम बात है कि इसमें साइपरमेथ्रिन कीटनाशक की मात्रा अधिक है. भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के अनुसार साइपरमेथ्रिन की मात्रा महज 10 पीपीबी प्रति मिलियन होनी चाहिए, लेकिन इसमें यह 15.86 पीपीबी प्रति मिलियन पाई गई है. इससे कैंसर का अधिक खतरा रहता है.

मांस का सैंपल भी फेल

जिला हमीरपुर से मांस का सैंपल भी लिया गया था, वह भी फेल हो गया है. इस सैंपल में नमी अधिक पाई गई है. ऐसे में अब खाद्य सुरक्षा विभाग ने इन मांस विक्रेताओं पर भी कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

CAPTCHA