Asli Awaz

जयपुर के 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, एक E-Mail के बाद मचा हड़कंप, छात्रों को निकाला बाहर

जयपुर में एयरपोर्ट के बाद अब 6 से ज्यादा स्कूलों को बम उड़ाने की धमकी दी गई है. यह धमकी E-Mail के जरिए दी गई है. सभी स्कूलों के प्राचार्यों के E-Mail ID पर ये धमकी भरे मेल भेजे गए हैं. इसमें लिखा गया है कि स्कूल बिल्डिंग में बम है, जो कि फटने वाला है. मेल मिलते ही स्कूलों में हड़कंप मच गया. तुरंत सभी छात्रों को क्लास से बाहर निकाला गया. फिर पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

सबसे पहले धमकी भरा E-Mail मोती डंगरी स्थित एमपीएस स्कूल को मिला. प्राचार्य की सूचना पर बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस मेल करने वाले व्यक्ति की E-Mail ID की जानकारी निकाल रही है. पुलिस ने बताया कि कुछ 6 स्कूलों को ऐसी धमकी मिली है. सभी स्कूलों में पुलिस की टीमों को भेजा गया है. हर जगह जांच की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि मोती डूंगरी स्थित MPS स्कूल को सबसे पहले सोमवार सुबह 6 बजे मेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली. इसके बाद बगरू स्थित MPS, माणक चौक, विद्याधर नगर, वैशाली नगर, निवारू रोड स्थित स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली. मालपुरागेट बम्बाला पुलिया स्थित स्कूल में भी बम की सूचना मिली.

बता दें, कुछ दिनों से जयपुर एयरपोर्ट को भी उड़ा देने की धमकियां मिल रही हैं. रविवार को भी ऐसा ही कुछ मेल आया था. इसमें कहा गया था कि जयपुर एयरपोर्ट को उड़ा दिया जाएगा. धमकी के बाद एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों, पुलिस, बम निरोधक दस्ते एक्टिव हो गए. यह छठवीं बार था जब जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इससे पहले 3 मई को भी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. 27 दिसंबर 2023, 16 फरवरी 2024, 26 अप्रैल 2024 और 29 अप्रैल 2024 को भी ऐसे ही धमकी भरे ई-मेल भेजे जा चुके हैं.

उधर, कर्नाटक के बेंगलुरु में 6 प्रतिष्ठित अस्पतालों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बम की ये धमकी वाला मेल सीधे बेंगलुरु पुलिस के E-Mail अकाउंट पर भेजा गया है. पुलिस ने इस ई-मेल अकाउंट की पृष्ठभूमि की जांच की, जिससे पता चला कि ये फर्जी अकाउंट है. ऐसे में पुलिस ने निरीक्षण के बाद कहा कि यह ई-मेल किसी ने शरारत के मकसद से भेजा है. बता दें, इससे पहले भी बेंगलुरु में स्कूलों से लेकर एयपोर्ट को बम से उड़ा देने की धमकियां मिल चुकी हैं.

CAPTCHA