Asli Awaz

हरियाणा में एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत, ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आई बाइक

मुआना गांव जींद में सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. जिनमें दो सगे भाई थे. तीनों युवक अंटा गांव के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान नसीम (23), नजीम (18) और साहिल (19) के रूप में हुई है. मृतक नसीम और नजीम दोनों सगे भाई थे, जबकि साहिल परिवार में उनका भाई लगता था. खबर है कि तीनों युवक बाइक से फैक्ट्री में काम के लिए जा रहे थे. तभी उनकी बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आग गई.

हादसा इतना भयंकर था कि तीनों युवकों की मौत हो गई. जींद में हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. जींद सदर थाना प्रभारी आत्माराम ने बताया कि हादसे की सूचना मिलकर पुलिस और युवकों के परिजन मौके पर पहुंची. मुआना स्थित हैचरी में पहुंचे ट्रैक्टर-ट्रॉली और रीपर खड़ा मिला. गांव वालों ने शक जाहिर किया कि इसी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर उनके तीनों बच्चों की मौत हुई है.

*हादसे में तीन युवकों की मौत:*

ग्रामीणों का कहना है कि ट्रॉली पर खून के निशान हैं. एक युवक का अंग भी इसमें फंसा हुआ है. घटना की जानकारी FSL टीम को भी दी गई. FSL टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. गांव अंटा के लोगों का कहना है कि नसीम, नजीम व साहिल गांव मुआना स्थित एक हैचरी में रात्रि में काम करते थे. रोज की तरह तीनों बाइक पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रहे थे. रास्ते में हैचरी के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली उनसे आगे चल रहा था.

तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एकदम से कट मारा और पीछे आ रही तीनों युवकों की बाइक उसकी चपेट में आ गई. हादसा इतना भयंकर था कि तीनों युवकों की मौत हो गई. जींद सदर थाना प्रभारी आत्माराम ने बताया कि रात को मौसम खराब होने के दौरान ये हादसा हुआ. जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों शवों को कब्जे में लेकर सफीदों नागरिक अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम करवाया.

परिजनों के बयान के आधार पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. नसीम और नजीम के भाई रसीद ने बताया कि नसीम की शादी दो साल पहले ही हुई थी. शादी के बाद अभी परिवार में 8 महीने पहले लड़का हुआ था. नसीम और नजीम दोनों भाई हैचरी में काम करके परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे. दोनों भाईयों की मौत के बाद परिवार पर गम का पहाड़ टूट गया है. वहीं नसीम की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.

CAPTCHA