Asli Awaz

‘तिहाड़ रिटर्न’ मुंबई के पू्र्व कमिश्नर संजय पांडे थामेंगे कांग्रेस का हाथ, यहां से लड़ सकते हैं विधानसभा का चुनाव

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने अपने-अपने कुनबे का विस्तार करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी के साथ आज एक चर्चित चेहरा जुड़ने जा रहा है. मुंबई के पूर्व कमिश्नर संजय पांडे ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने का फैसला किया है. संजय पांडे आज दोपहर बाद करीब 4 बजे कांग्रेस में शामिल होंगे. मुंबई कांग्रेस की अध्यक्षा वर्षा गायकवाड़ की मौजूदगी में संजय पांडे कांग्रेस का दामन थामेंगे.

अभी तक की जानकारी के मुताबिक संजय पांडे को कांग्रेस वर्सोवा विधानसभा सीट से उतार सकती है. यह उनकी पसंदीदा सीट है. कांग्रेस मुंबई में उनको उत्तर भारतीय चेहरा के तौर पर मैदान में उतार सकती है. संजय पांडे आईआईटी कानपुर के छात्र रहे हैं. उन्होंने मुंबई में लंबे समय तक पुलिस सेवा की है.

विवादों से भी रहा नाता

1986 बैच के पूर्व आईपीएस अधिकारी संजय पांडे मुंबई की एक चर्चित हस्ती भी हैं. कई बार विवादों में भी उनका नाम उछला है. ईडी की कार्रवाई का भी सामना किया है. संजय पांडे को उद्धव ठाकरे का करीबी माना जाता है. रिटायर्ड होने से पहले उनको कुछ महीनों के लिए मुंबई पुलिस आयुक्त का अहम पद दिया गया था. रिश्वतखोरी के आरोप में जुलाई, सितंबर 2022 में ईडी और सीबीआई ने उनको गिरफ्तार किया था. इस दौरान उनको पांच महीने तक तिहाड़ जेल में रहना पड़ा था. हालांकि दिल्ली हाईकोर्ट ने 8 दिसंबर, 2022 को उन्हें जमानत दे दी थी.

लोकसभा चुनाव में भी चर्चा थी

यही वजह है कि संजय पांडे को ‘तिहाड़ रिटर्न’ के साथ-साथ ‘पीएमएलए का आरोपी’ भी कहा जाता है. इससे पहले लोकसभा चुनाव के समय भी संजय पांडे के बतौर निर्दलीय मैदान में उतरने का कयास लगाया जा रहा था. लोकसभा चुनाव के समय चर्चा थी कि वो उत्तर मध्य संसदीय सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि उन्होंने तब सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस कयास का खंडन कर दिया था. उन्होंने कहा कि फिलहाल वह राजनीति में उतरने के लिए तैयार नहीं हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA