Asli Awaz

पूर्व पति को खुश करने के लिए महिला ने करवाई ऐसी सर्जरी, 5 इंच बढ़ गई पैरों की लंबाई

आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि शरीर की बनावट और लंबाई-चौड़ाई सब भगवान की देन होती है, लेकिन अब तो भगवान की रचना के साथ भी छेड़छाड़ होने लगी है. कोई सर्जरी के माध्यम से खुद का चेहरा ही बदल लेता है तो कोई अपनी लंबाई. एक समय था जब खुद की लंबाई बढ़ाना असंभव माना जाता था, लेकिन अब तो डॉक्टरों ने ये भी संभव बना दिया है. फिलहाल जर्मनी की रहने वाली एक महिला चर्चा में है, जिसने अपने पूर्व पति को खुश करने के लिए अपनी लंबाई ही बढ़वा ली है. इस महिला का नाम थेरेसिया फिशर है, जो कि एक मॉडल और रियलिटी स्टार है.

जर्मनी के हैम्बर्ग की रहने वाली 32 वर्षीय थेरेसिया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह व्हीलचेयर पर बैठी नजर आती हैं. उनके पैरों पर जगह-जगह पट्टियां लगी हुई थीं. असल में डॉक्टरों ने ये पट्टियां उन जगहों पर लगाई हैं, जहां-जहां से सर्जरी के माध्यम से उनके पैरों की लंबाई बढ़ाने की कोशिश की गई है. थेरेसिया ने बताया कि वह पैरों की लंबाई बढ़ाने के लिए सर्जरी पर एक लाख 62 हजार डॉलर यानी एक करोड़ 35 लाख रुपये से भी अधिक खर्च कर चुकी हैं.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2016 से अब तक थेरेसिया कई बार अपने पैरों की स्ट्रेचिंग करा चुकी हैं, जिससे उनके शरीर में साढ़े पांच इंच की वृद्धि हुई है यानी उनके पैरों की लंबाई पहले के मुकाबले साढ़े 5 इंच बढ़ गई है. थेरेसिया ने बताया कि अब उनकी लंबाई 6 फीट हो गई है. उन्होंने कहा, ‘8 साल तक मैंने जो दर्द सहा, वह इतना बड़ा (शारीरिक और मानसिक) था कि मैं उसे शब्दों में बयां भी नहीं कर सकता’.

नेवाडा के लिम्बप्लास्टएक्स इंस्टीट्यूट के डॉक्टर केविन ने बताया कि कॉस्मेटिक प्रक्रिया के दौरान डॉक्टर मरीज के दोनों पैर में फीमर की हड्डी को तोड़ते हैं और उसमें विस्तार योग्य धातु की कीलें डालते हैं. फिर अगले तीन महीनों में नाखूनों को धीरे-धीरे एक मिलीमीटर प्रतिदिन बढ़ाया जाता है, जिससे आखिरकार मरीज की लंबाई कई इंच बढ़ जाती है. थेरेसिया ने न्यूजफ्लैश मीडिया को बताया कि सर्जरी के बाद उनके अंदर फिर से आत्मविश्वास आ गया है. फिलहाल वह अपने नए बॉयफ्रेंड स्टीफन क्लेसर के साथ हैं और आने वाले समय में उसके साथ परिवार बसाने के बारे में सोच रही हैं.

CAPTCHA