Asli Awaz

Panchayat Season 3 Trailer: ‘पंचायत सीजन 3’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, ‘बनराकस’ ने प्रधान जी के खिलाफ खेला खेल

अमेजन प्राइम वीडियो की लोकप्रिय सीरीज ‘पंचायत’ के तीसरे सीजन का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। वेब सीरीज के पहले दो सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। वहीं, तीसरे सीजन को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्सुकता देखी जा रही है। ऐसे में मेकर्स ने आज इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ‘पंचायत 3’ का ट्रेलर बेहद ही मजेदार और जबर्दस्त है। सीरीज का ये सीजन भी पिछले दो सीजन की तरह कॉमेडी से भरपूर है।
‘पंचायत’ के तीसरे सीजन में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक और अन्य जैसे लोकप्रिय चेहरे शामिल हैं। आज बुधवार को मेकर्स ने ‘पंचायत 3’ का ट्रेलर जारी किया है। सीरीज के तीसरे सीजन में ये सितारे एक बार फिर अपने जबर्दस्त अभिनय प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीतते हुए नजर आएंगे। ट्रेलर में फुलेरा गांव की पंचायत में नया मोड़ देखने को मिला है। बनराकस और सचिव जी में जंग देखने को मिली है, जिससे फुलेरा गांव में तहलका मचेगा।

ऐसा है ट्रेलर

ट्रेलर की शुरुआत सचिवजी की वापसी से होती है। उनका ट्रांसफर कैंसिल हो जाता है और वो फुलेरा वापस आ जाते हैं। फुलेरा वापस आते टाइम वो सोचकर आते हैं कि गांव की फालतू की राजनीति का हिस्सा नहीं बनेंगे बनराकस के होते हुए ऐसा हो सकता है क्या? बनराकस इस सीजन में अलग ही खेल खेलने वाला है। वो विधायक के साथ मिलकर प्रधानजी को हराकर वहां से हटाना चाहता है। साथ ही गांव के लोगों को भड़का रहा है। इस बीच सचिवजी और प्रधानजी की फैमिली मिलकर इस सारे खेल से कैसे बाहर आती है और इसके बीच में कैसे हंसी का डोज मिलता है इसके लिए तो 28 मई तक का इंतजार करना पड़ेगा।

इस दिन होगी रिलीज

पंचायत का सीजन 3 अमेजॉन प्राइम पर 28 मई को रिलीज होने जा रहा है। शो में नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। इस सीरीज को दीपक कुमार मिश्रा ने डायरेक्ट किया है।इसका ट्रेलर 17 मई को रिलीज होने वाला था लेकिन 2 दिन पहले रिलीज करके फैंस को मेकर्स ने सरप्राइज दे दिया है।

CAPTCHA