Asli Awaz

OMG! गर्मी से परेशान होकर शख्स ने टॉयलेट में लगवा लिया एसी, लोग बोले- बस इतना अमीर होना है

इंटरनेट पर रील स्क्रोल करते-करते कई बार हमारी नजरें ऐसी कुछ वीडियो पर ठहर जाती है. जिसे देख हम लोग हैरान रह जाते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो लोगों के बीच चर्चा में आया है. जिसे देखने के बाद यकीन मानिए आपकी निगाहें भी एकदम ठहर जाएगी. अब ये बात तो हम सभी जानते हैं कि गर्मी से बचने के लिए लोग क्या-क्या उपाय नहीं करते हैं. फिलहाल, ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. जिसे देखने के बाद आप भी चौंक जाएंगे.

देश के ज्यादातर राज्य इस समय गर्मी से झुलस रहे है. दिल्ली-एनसीआर में भी कुछ ऐसे ही हालात नजर आ रहे हैं. इस गर्मी का आलम तो ऐसा है कि हीटवेव के बीच अब अलग-अलग राज्यों से लोगों की मौत होने की खबरें सामने आ रही है. यही कारण है कि लोग खुद को बचाने के लिए तरह-तरह के जुगाड़ कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो अलग ही लेवल पर गर्मी को मात दे रहे हैं. अब इस तस्वीर को ही देख लीजिए जहां एक शख्स ने अपने वॉशरूम में भी AC लगवा रखा है.

वायरल हो रही इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक साधारण सा दिखने वाला ही वॉशरूम नजर आ रहा है. जिसमें ऊपर की साइड एक AC लगा हुआ है. तस्वीर के ऊपर लिखा है- बस इतना ही अमीर होना है. इस तस्वीर के कैप्शन की माने तो ये गाजियाबाद के किसी घर का बताया जा रहा है. जिसे देखने के बाद यूजर्स काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो को इंस्टा पर @haseenkhan3933 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जो अब धड़ल्ले से शेयर हो रहा है और ये जमकर वायरल हो रहा है. इसे देखने के बाद लोग इस पर जमकर कमेंट किए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ ये तो मेरा ड्रीम वॉशरूम है भाई.’ वहीं दूसरे यूजर ने इस तस्वीर को देखकर लिखा, ‘ भाईसाहब ये तो रईसी की हद है.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

CAPTCHA