Asli Awaz

दोहा से डबलिन जा रहे Qatar Airways की फ्लाइट में टर्बुलेंस से अफरा-तफरी, 12 यात्री हुए घायल

दोहा से आयरलैंड के डबलिन जा रहे कतर एयरवेज के विमान में टर्बुलेंस के कारण 12 लोग घायल हो गए.डबलिन हवाईअड्डे ने रविवार को यह जानकारी दी. हालांकि, विमान सुरक्षित और निर्धारित समय पर हवाईअड्डे पर लैंड कर लिया गया. डबलिन हवाई अड्डे ने बताया कि रविवार को फ्लाइट संख्या क्यूआर 017, बोइंग 787 ड्रीमलाइनर को डबलिन समय के अनुसार दोपहर 1 बजे से कुछ समय पहले सुरक्षित लैंड करा लिया गया था.

उड़ान के दौरान तुर्किये के ऊपर पहुंचने पर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा, जिस वजह से छह यात्रियों और छह चालक दल कुल 12 लोग घायल हो गए. हवाई अड्डे ने पुष्टि की कि 8 यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया. कतर एयरवेज ने कहा, कुछ यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को मामूली चोटें आईं हैं. मामला आंतरिक जांच का विषय है. वहीं, आयरलैंड की राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा ने कहा कि उसे हवाई अड्डे पर आने के लिए पहले एक अलर्ट मिला था. डबलिन हवाईअड्डे ने कहा कि उनकी टीम यात्रियों और एयरलाइन कर्मचारियों को पूरी मदद करना जारी रखेगी.

सिंगापुर की फ्लाइट में एक बुजुर्ग की मौत
बता दें कि यह घटना तब हुई, जब पांच दिन पहले ही लंदन से सिंगापुर आ रहे सिंगापुर एयरलाइंस का एक विमान गंभीर टर्बुलेंस की चपेट में आ गया था. इस दौरान एक ब्रिटिश नागरिक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हो गए थे. यात्रियों ने इस घटना को भयावह बताया था.सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान को हैवी टर्बुलेंस की वजह से बैंकॉक में उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा था.

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट में कम से कम 22 यात्रियों को रीढ़ की हड्डी में चोटें आई थीं, जबकि 2 साल के बच्चे समेत 6 अन्य को सिर में चोटें आईं. शनिवार को कि बैंकॉक के एक अस्पताल ने कहा कि सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान में सवार 43 लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

CAPTCHA