Asli Awaz

धमतरी: बांध में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चियों की मौत, घटना के बाद परिजनों में पसरा मातम

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में डैम में डूबने से 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चियां नहाने गईं थी। इस दौरान दोनों गहराई में समा गईं। पूरा मामला अर्जुनी थाना इलाके के पीपरछेड़ी गांव का है।

ग्रामीण और परिजनों को जैसे जानकारी मिली, सभी लोग दौड़ते भागते डैम पहुंचे। जहां दोनों बच्चियां दम तोड़ चुकी थी। ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चियों को डैम से बाहर निकाला गया, लेकिन तब देर हो चुकी थी।

दोनों गहरे पानी में चले गए

बताया जा रहा है कि एक बच्ची अपने बुआ के घर गर्मी की छुट्टियां मनाने आई थी। वह अपने बुआ की बेटी के साथ डैम में नहाने गई थी। इसी दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए।

दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

मामले में अर्जुनी पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों से जानकारी मिली थी। डैम में दो बच्चियां डूब गई हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की जांच की जा रही है।

CAPTCHA