Asli Awaz

अभिनेता अनुपम खेर के ऑफिस में चोरी करने के आरोप में दो पेशेवर चोर गिरफ्तार, अनुपम ने की पुलिस की तारीफ

फिल्म अभिनेता अनुपम खेर के ऑफिस का ताला तोड़कर चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दो सीरियल चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान माजिद शेख और दलेर बहरीम खान के रूप में हुई है. दोनों ने बीते बुधवार रात जोगेश्वरी इलाके में स्थित एक्टर के ऑफिस में चोरी की थी. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर अनुपम खेर ने मुंबई पुलिस को धन्यवाद दिया है. इसके लिए उन्होंने एक नोट भी लिखा है.

अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर चोरों की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वो पुलिस थाने के सामने पुलिस के साथ दिख रहे हैं. साथ ही अपने और पुलिस द्वारा की गई पोस्ट के भी स्क्रीनशॉट लोगों के साथ साझा किए. उन्होंने अपने नोट में लिखा, “मुंबई पुलिस के प्रति मेरा हार्दिक आभार और प्रशंसा. मेरे दफ्तर में तोड़फोड़ करने वाले, मेरी तिजोरी और ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ के नेगेटिव को चुराने वाले दोनों चोरों को पकड़ लिया गया है. यह सब 48 घंटों के भीतर किया जाना पुलिस की अद्भुत दक्षता को दर्शाता है!! जय हो!”

मुंबई पुलिस ने बताया कि दोनों सीरियल चोर हैं. चोरी करने के लिए ऑटोरिक्शा का इस्तेमाल करते हैं. दोनों ने अंबोली इलाके में वीरा देसाई रोड पर अनुपम खेर के ऑफिस का ताला तोड़ा था. वहां से एक्टर की कंपनी द्वारा निर्मित एक फिल्म के निगेटिव और 4.15 लाख रुपए चुरा लिए.

इन चोरों उसी रात विले पार्ले में भी चोरी की थी. अगले दिन सुबह अनुपम खेर के ऑफिस के एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद कार्रवाई करते हुए अंबोली पुलिस स्टेशन की एक टीम ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास चोरी किए गए पैसों का एक हिस्सा बरामद कर लिया गया है.

69 वर्षीय अभिनेता अनुपम खेर ने X और इंस्टाग्राम पर घटना के बारे में बताया था. उन्होंने लिखा था, “कल रात मेरे वीरा देसाई रोड स्थित कार्यालय में दो चोरों ने दो दरवाजे तोड़ दिए और अकाउंट डिपार्टमेंट से पूरी तिजोरी (जिसे वे शायद नहीं तोड़ पाए) और हमारी कंपनी द्वारा निर्मित एक फिल्म के निगेटिव चुरा लिए, जो एक बॉक्स में थे. हमारे कार्यालय ने FIR दर्ज करवाई है.” उन्होंने उस फिल्म का नाम बताए बिना लिखा था, जिसके निगेटिव चोरी हुए थे.

इस मामले में केस दर्ज होने के बाद से ही पुलिस हरकत में आ गई थी. वारदात के दो दिन के बाद ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस की तरफ से कहा गया है कि माजिद शेख और मो दलेर बहरीम को मुंबई के जोगेश्वरी इलाके से गिरफ्तार किया गया. दोनों पेशेवर चोर हैं.

पुलिस ने दोनों चोरों के खिलाफ IPC की धारा 454, 457 और 380 के तहत केस दर्ज किया गया है. ये धाराएं घर में चोरी और तोड़-फोड़ से संबंधित हैं. पुलिस इस मामले की गहनता के साथ जांच कर रही है. दोनों चोरों से पूछताछ करके उनके द्वारा की गई चोरी की अन्य वारदातों का पता किया जा रहा है.

CAPTCHA