Asli Awaz

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 5 लाख की इनामी वर्दीधारी नक्सली गिरफ्तार

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस ने एसीएम रैंक की महिला नक्सली बारसे मुये को गिरफ्तार किया है। उस पर 5 लाख रुपये का इनाम था। यह मलांगिर एरिया कमेटी की डॉक्टर टीम की कमांडर रही है। सुकमा एसपी ने बताया कि इसके पास से एक टिफिन बम और अन्य सामग्री बरामद की गई है।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस लगातार नक्सलियों पर प्रहार कर रही है। उधर पिछले कुछ दिनों में सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर कई बड़े नक्सली आत्मसमर्पण भी कर चुके हैं। वहीं कई नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है।

 

CAPTCHA