Asli Awaz

UP ATS ने ISI एजेंट को किया गिरफ्तार, Navy और Army की गोपनीय जानकारी भेज रहा था पाकिस्तान

लखनऊ में UP ATS ने बड़ी कार्रवाई की है. UP ATS ने गोवा नेवल शिपयार्ड बेस में पार्ट टाइम कर्मी के तौर पर काम करने वाले राम सिंह को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक किसी पाकिस्तानी महिला जासूस से राम सिंह संपर्क में था. राम सिंह ने पाकिस्तानी एजेंट को भारतीय नौसेना के कई युद्धपोतों की तस्वीरें और नौसेना बेस का वीडियो बनाकर भेज रहा था.

ATS को जानकारी मिली थी कि ISI नौसेना के प्राइवेट शिपयार्डों में काम करने वालों को पैसे का लालच देकर ट्रैप करने की कोशिश कर रही है. बदले में भारतीय नौसेना की खुफिया जानकारी इकट्ठा करने की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की साजिश का भी इसमें खुलासा किया गया है. जानकारी के मुताबिक इस खूफिया जानकारी के बदले में पाकिस्तान से राम सिंह को पैसे मिल रहे थे.

बताया जा रहा है कि राम सिंह के मोबाइल और बैंक खाते से ISI के लिए जासूसी करने वाले कई अन्य लोगों की भी जानकारी मिली है. यूपी ATS का कहना है कि जल्द ही कुछ और लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. राम सिंह गोवा शिपयार्ड नेवल बेस में पार्ट टाइम काम करता है. नौसेना के युद्धक जहाजों को इन्सुलेशन लगाने का काम करता था राम सिंह. आरोपी एजेंट राम सिंह के खाते से कई पाकिस्तानी एजेंटों को पैसे भी ट्रांसफर भी किए गए हैं.

ATS की पूछताछ में राम सिंह ने बताया कि वह पिछले तीन सालों से फेसबुक और व्हाट्सऐप के माध्यम से एक पाकिस्तानी महिला जासूस, जो खुद को कीर्ति कुमारी बताती थी, उसके संपर्क में था. वह महिला राम सिंह से गोपनीय और संवेदनशील सूचनाएं ले रही थी और इसके बदले में उसे फंडिंग कर रही थी. इस प्रकार, यूपी ATS ने देश की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ISI के एक जासूस को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे भविष्य में संभावित खतरों को रोका जा सके.

आरोपी राम सिंह गोरखपुर के थाना पिपराइच का रहने वाला है. आरोपी के पास से एक मोबाइल, 1 आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 वोटर आईडी और कैश बरामद किया गया है. आपको बता दें की पिछले दो साल से अचानक राम सिंह के बैंक खातों में भारी मात्रा में पैसे ट्रांसफर होने लगे. जांच में पता चला कि राम सिंह नौसेना और सेना की कई गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी एजेंटों को दे रहा था.

CAPTCHA