Asli Awaz

UP: बदायूं में 2 बच्चों की गला काटकर निर्मम हत्या, आरोपी ने पीया खून, आरोपी का एनकाउंटर

उत्तरप्रदेश के बदायूं से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला हत्याकांड सामने आया है. यहां के बाबा कॉलोनी में एक शख्स ने दो बच्चों की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. वारदात की सूचना मिलने पर आरोपी का पीछा कर रही पुलिस ने जब उसे पकड़ना चाहा तो गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने उसे मार गिराया. इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैला हुआ है. पुलिस और प्रशासन ने शांति स्थापित करने की अपील की है.

बदायूं के डीएम मनोज कुमार ने बताया कि पत्नी के प्रसव के लिए रुपये मांगने पहुंचे आरोपी हेयर ड्रेसर साजिद ने मंगलवार शाम छत पर खेल रहे पड़ोसी के बेटे आयुष व अहान की हत्या कर दी. दोनों बच्चों की गर्दन छुरे से काटी, उस्तरा से सीने और पेट में भी ताबड़तोड़ प्रहार किए. इधर छत पर बेटों का खून बहाता रहा, उधर इस बात से अनजान मां सुनीता पड़ोसी के सत्कार में चाय बना रही थीं.

आरोपित के हमले में उनका तीसरा बेटा पीयूष भी घायल हुआ है. घटना के चार घंटे में रात 10 बजे पुलिस ने आरोपित साजिद को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. इससे पहले हत्याकांड से आक्रोशित भीड़ सड़क पर उतर आई थी.

साजिद व एक अन्य मुस्लिम की दुकान में तोड़फोड़ कर आग लगा दी. कई वाहन तोड़ दिए, पथराव और सड़क जाम कर दी. पीड़ित परिवार ने घटनाक्रम को तंत्र-मंत्र से जोड़कर आरोप लगाया कि साजिद ने हत्या के बच्चों का खून भी पीया, उसके मुंह पर लोथड़े लगे हुए थे.

दूसरी ओर, घटनास्थल पर एकत्र भीड़ 8.30 बजे आक्रोशित हो गई. साजिद व कुछ अन्य दुकानों का निशाना बनाया गया. रात 9:30 बजे बड़ी संख्या में PAC, पुलिस और अर्द्धसैनिक बल लगाकर स्थिति पर काबू पाया जा सका.

आईजी राकेशन कुमार ने अभी आरोपी की जानकारी देने से इंकार कर दिया है. उन्होंने बताया कि शख्स की उम्र 25-30 साल के बीच है. वह कहते हैं, “हम आगे की जांच के बाद आरोपी की डिटेल का खुलासा करेंगे.” हालांकि मर्डर के कारण का भी अभी खुलासा नहीं हो पाया है. बदायूं के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) मनोज कुमार ने कहा, “हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. जांच के दौरान इसका पता लगाया जाएगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA