Asli Awaz

UP: लखनऊ में सैलूनकर्मी मोहम्मद जैद की घिनौनी हरकत! थूक से किया फेस मसाज

उत्तर प्रदेश के शामली के बाद अब लखनऊ में भी एक सैलून वाले की घिनौनी हरकत सामने आई है. सैलून पर काम कर रहे एक शख्स ने ग्राहक की थूक से फेस मसाज की है. इस मामले में पीड़ित ग्राहक को शक हुआ तो उसने जबरन सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसके बाद वह खुद भी हक्का-बक्का रह गया. पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज लेकर पुलिस से उचित कार्रवाई के लिए शिकायत की है.

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित आशीष कुमार ने बताया है कि वह उन्नाव के सराय करियान गांव का रहने वाला है. वह लखनऊ के पृथ्वीपुरम में एक कैंटीन में काम करता है. इसी पीजी में एक सैलून है जिसमें मोहम्मद जैद नाम का शख्स काम करता है. 11 जून को आशीष इसी सैलून में सेविंग करवाने पहुंचे थे. इस दौरान आशीष को अहसास हुआ कि उसके साथ कुछ गलत हो रहा है.

सीसीटीवी से आया पकड़ में

आशीष ने सेविंग करवाने के बाद दुकानदार से सीसीटीवी फुटेज चेक करने को कहा. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज चेक की तो आशीष के पैरों तले से जमीन खिसक गई. इतनी घिनौनी हरकत कोई कैसे कर सकता है भला? आशीष ने तुरंत इस फुटेज को निकलवाया और आरोपी के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में शिकायत दी है. पुलिस ने फिलहाल पीड़ित को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

शामली से आया था ऐसा ही घिनौना वीडियो

कुछ दिन पहले यूपी के शामली जिले में भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक सैलून कर्मी जिसका नाम अमजद है वह भी अपने ग्राहक को फेस मसाज दे रहा था. इस दौरान उसने भी हाथ पर थूककर मसाज करना शुरू कर दिया. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ अश्लील हरकतें करने के मामले में केस दर्ज किया और गिरफ्तार किया था. हालांकि आरोपी शख्स का वीडियो पुराना बताया जा रहा था.

CAPTCHA