Asli Awaz

यूपीआई ने किया लेन-देन आसान, लेकिन Easy Payment से बढ़ गए खर्चे भी… कभी-कभी अकाउंट हो जाता है साफ!

नई दिल्ली। भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI का दुनिया में डंका है. इसने हमारे पेमेंट करने के तरीके में बड़ा बदलाव किया है, इसके साथ ही खर्च करने का पैटर्न भी चेंज हो गया है. आज लोग कैश जेब में लेकर चलना लगभग भूल गए हैं. लेकिन यूपीआई पेमेंट का दायरा बढ़ने के दो अलग-अलग पहलू सामने आए हैं. एक ओर जहां इसका उपयोग लोगों का खर्च बढ़ाने वाला साबित हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर एक वर्ग ऐसा भी है, जो UPI Payment के जरिए बचत करने में कामयाब हो रहा है. आईआईटी दिल्ली के एक सर्वे में (IIT Delhi Survey) ये तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई है.

76% लोगों ने माना UPI ने बढ़ाया खर्चा

IIT Delhi द्वारा UPI Payment के फायदे और नुकसान को लेकर एक बड़ा सर्वे किया गया. इसमें इस बात की पुष्टि हुई है कि यूपीआई ने हमें जरूरत से ज्यादा खर्च करा रहा है. इस सर्वेक्षण में शामिल 276 लोगों में से ऐसे उत्तरदाताओं की तादाद 74 फीसदी रही, जिनका मानना है कि वे यूपीआई के कारण अधिक खर्च कर रहे हैं. आज किसी दुकान पर चाय पीना हो, नारियल पानी खरीदना हो, रेस्तरां में खाना खाना हो या फिर घर के लिए किराने का सामान खरीदना हो, हर ओर यूपीआई पेमेंट की सुविधा आसानी से मिल जाती है. ऐसे में लोग कैश लेकर चलने को बिल्कुल भी अहमियत नहीं दे रहे हैं और यही खर्च में बढ़ोतरी का बड़ा कारण निकलकर सामने आया है. यूपीआई यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

जेब में नकदीको लेकर ये राय

सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि नकदी जेब में लेकर जब हम बाजार में खरीदारी करते हैं, तो वास्तविक नकदी हमें इसके लिए सचेत करती है कि हम कितना खर्च कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि हाथ में नकदी होने से, यह लगातार याद रहता है कि मुझे खर्च को लेकर कितना सतर्क रहना चाहिए. यूपीआई से आराम बढ़ गया है, उनका कहना है कि पहले जेब में भरा हुआ बटुआ एक आराम था और अब तो बटुआ ही बैंक अकाउंट हो गया है और खास बात ये कि इसमें हमेशा स्टॉक रहता है, मतलब आराम कभी खत्म नहीं होता है. उत्तरदाताओं का कहना है कि UPI पर 2500 का भुगतान करने की तुलना में 5×500 के नोटों का कैश पेमेंट करते समय लोग ज्यादा सोचते हैं.

CAPTCHA