Asli Awaz

LPG उपभोक्ताओं के लिए काम की खबर: अब डिलीवरीमैन ही सिलिंडर देते वक्त करेगा गैस उपकरणों की जांच

रायपुर। एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए यह अच्छी खबर है कि अब उनके घर गैस उपकरणों की जांच सिलिंडर घर पहुंचाने वाला डिलीवरी मैन ही करेगा। यह जांच पूरी तरह से निशुल्क होगी और इसमें डिलीवरीमैन या मैकेनिक आठ सुरक्षा नियमों की जांच करेगा। साथ ही उपभोक्ता भी इसके बारे में शिक्षित करेगा। बताया जा रहा है कि सरकारी तेल कंपनियां और उनके डिस्ट्रिब्यूटर्स द्वारा साथ अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत उपभोक्ताओं के घर जाकर बेसिक सुरक्षा जांच (बीएससी) की जाएगी।

 

गैस एजेंसी संचालकों से मिली जानकारी के अनुसार इस जांच में डिलीवरीमैन सभी गैस उपकरणों की जांच करेगा,ताकि किसी भी प्रकार से लीकेज वगैरह की संभावना न हो। यह नियम भी है कि हर उपभोक्ता के गैस इंस्टालेशन और उपकरण की 5 वर्षीय जांच अनिवार्य रूप से करानी होती है। मालूम हो कि अब तक इस प्रकार की जांच के लिए उपभोक्ता को शुल्क पटाना पड़ता था,लेकिन अब यह जांच पूरी तरह से निशुल्क है।

यह होगा जांच में

बताया जा रहा है कि इस फ्री सुरक्षा चेकिंग के दौरान अगर आरेंज रंग की पाइप इस्तेमाल करने योग् नहीं है तो उसे बदलाव सकते है और वह भी बिल्कुल रियायती कीमत पर उपलब्ध होगी। इस प्रकार की जांच शुरू भी हो गई है और आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं के घरों में होने वाले गैस उपकरणों की जाचं का दायरा बढ़ाया जाएगा। उपभोक्ता को भी अपने गैस उपकरणों की जांच के लिए सतर्क रहना होगा और जैसे ही डिलीवरीमैन उनके पास पहुंचे,वह जांच के लिए कह सकता है।

CAPTCHA