सयाजी हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या ज्यादा है तो दिक्कतें भी ज्यादा हैं. हाल ही में आये प्रमुख सचिव द्वारा अत्यावश्यक देखभाल विभाग की जांच की गई और रातोरात नए बिस्तरों को सजाया गया. हालांकि, कुछ परेशानियां बनी हुई हैं. आपातकालीन विभाग में एक्स-रे कक्ष का एक तरफ का दरवाजा टूटा हुआ है.
X-Ray रूम के टेक्नीशियन ने इस दरवाजे की मरम्मत के लिए 15 दिन का समय बताया, लेकिन इसकी मरम्मत नहीं की गई. टेक्नीशियंस के मुताबिक सोनोग्राफी, X-Ray के लिए कक्ष के बाहर बैठने पर मरीजों को रेडिएशन का सामना करना पड़ता है, जो स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है. दरवाज़ा ठीक तरीके से बंध होना चाहिए, वह भी काम नहीं करता.