Asli Awaz

वडोदरा: मकरपुरा पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों में शामिल वीजा सलाहकार और कथित पत्रकार को पकड़ा

मकरपुरा पुलिस ने वडोदरा शहर जिले में मारपीट और धोखाधड़ी के अपराध में शामिल आरोपियों को गिरफ्तारी वारंट के साथ शहर जिले से बाहर भेज दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वडोदरा शहर के मकरपुरा इलाके में तुलसी वाटिका मानेजा में रहने वाले आशीष हर्षदभाई को वर्ष 2023 में लड़ाई के अपराध में पकड़ा गया था. इससे पहले मकरपुरा थाना क्षेत्र में भी वीजा दिलाने के नाम पर एक नागरिक से ठगी कर रुपये हड़प लिये गये थे. इसके साथ ही उनके खिलाफ साल 2021 में वडोदरा गांव के शिनोर पुलिस स्टेशन में भी अपराध दर्ज किया गया था.

संपूर्ण आपराधिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए मकरपुरा पुलिस ने आरोपी रिद्धा का प्रस्ताव पुलिस आयुक्त श्री को भेजा. जहां पुलिस आयुक्त श्री आशीष बारोट के आदेशानुसार आरोपी को हिरासत में लेकर वडोदरा शहर जिले की सीमा से बाहर भेज दिया गया.

CAPTCHA