शहर के मध्यजेल के अंदर कैदियों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. 500 से ज्यादा कैदियों का हेल्थ चेकअप किया गया. शहर के निजी अस्पताल और मध्य जेल के सौजन्य में इस कैंप का आयोजन किया गया. डर्मेटोलॉजिस्ट, ऑर्थोपेडिक, जनरल फिजिशियन, साइकोलॉजिस्ट को कैंप के दौरान बुलाया गया. कैदियों की मेडिकल समस्याएं को जानकर उनका शारीरिक चेकअप किया गया.
आपको बता दें, मध्य जेल में 24 घंटे की डिस्पेंसरी और स्वास्थ्य सुविधा है और सरकारी डॉक्टर जेल के अंदर मौजूद रहते हैं. हालांकि, कैदियों को सबसे ज्यादा साइकैट्रिस्ट की जरूर होती है.