Asli Awaz

अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू वडोदरा सांसद का केंद्रीय उड्डयन मंत्री को सौंपा ज्ञापन, मध्य गुजरात के विभिन्न छह जिलों को व्यापार उद्योग से होगा लाभ 

बडोदरा के युवा सांसद डॉ. हेमांग जोशी ने लोकसभा में अपने कार्यकाल के पहले सत्र के दौरान आज नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम नायडू जी से शिष्टाचार भेंट की. यात्रा के दौरान युवा सांसद ने वडोदरा को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की सुविधा से लाभान्वित करने के लिए उचित कार्रवाई करने का भी प्रस्ताव रखा.

सांसद ने इस संबंध में कैबिनेट मंत्री को एक याचिका भी दी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को वडोदरा की अंतरराष्ट्रीय यात्रा के महत्व से अवगत कराया, जिसमें केवडिया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और वडोदरा के आसपास के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के साथ-साथ छोटे और बड़े उद्योग भी शामिल हैं . सांसद ने नागरिक उड्डयन कैबिनेट मंत्री को बताया कि वडोदरा हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने से औद्योगिक केंद्र मध्य गुजरात के छह जिलों को सीधे लाभ होगा.

उन्होंने कैबिनेट मंत्री के समक्ष यह भी राय रखी कि यह उन व्यवसायियों के लिए बहुत उपयोगी होगा जो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करते हैं और मध्य गुजरात के इन छह जिलों में रोजगार के पर्याप्त अवसर भी पैदा करेंगे.

कैबिनेट मंत्री ने वडोदरा के युवा सांसद डॉ. हेमांग जोशी के प्रेजेंटेशन पर गौर किया और उस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. अगले कुछ दिनों में सांसद अब इस मुद्दे को केंद्रीय वित्त और गृह मंत्रालय के सामने रखकर इस दिशा में कार्रवाई करने जा रहे हैं. ऐसी आशा है कि सांसद की प्रस्तुति के बाद अब वडोदरा से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं. नागरिक विभाग के कैबिनेट मंत्री राम नायडू और वडोदरा के सांसद डॉक्टर हेमांग जोशी, दोनों युवा सांसद, ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में विचारों का आदान-प्रदान किया.

CAPTCHA