Asli Awaz

वडोदरा: भद्रवा गांव के राजपूत समाज ने पुरुषोत्तम रूपाला के कथित विवादास्पद भाषण के खिलाफ निकाली रैली, लगाए नारे

राजकोट सांसद प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला के खिलाफ विरोध और गुस्सा गांवों में भड़क गया है. सांवली के भद्रवा गांव में क्षत्रिय समाज ने विभिन्न बैनरों के साथ रैली के रूप में नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और “मोदी तुझसे बैर नहीं रूपाला की खैर नहीं” के नारे के साथ राजपूत समाज के युवाओं, बुजुर्गों और युवतियों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही पुरूषोत्तम रूपाला का टिकट रद्द करने की मांग की. टिकट रद्द नहीं हुआ तो आंदोलन तेज होगा और इसका पूरा असर अगले लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा.

गुजरात राजपूत समाज के अध्यक्ष विजय सिंह महिदा ने कहा कि राजपूतों ने एक आवाज में भारत की अखंडता के लिए 562 रियासतें छोड़ीं देश की आजादी के लिए बीजेपी एक भी उम्मीदवार नहीं छोड़ सकती. अगर टिकट रद्द नहीं किया गया तो हम भविष्य में भूख हड़ताल करेंगे. अगर जरूरत पड़ी तो मतदान के दौरान नोटा भी दबाएंगे. पुरूषोत्तम रूपाला और क्षत्रिय समुदाय द्वारा विरोध में निकाली गई रैली की तस्वीरें दिख रही हैं.

CAPTCHA