Asli Awaz

वलसाड: महाराष्ट्र के सफाले थाने में दर्ज हत्या के मामले में 29 साल से फरार आरोपी को पारडी पुलिस ने पकड़ा

वलसाड जिला एसपी डाॅ. करणराज वाघेला ने वांछित आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष अभियान चलाया. जिसमें पारडी पीआई जीआर गठवी के नेतृत्व में गश्त कर रही पारडी पुलिस टीम को मिली सूचना के आधार पर पारडी पुलिस ने सफाले थाना क्षेत्र में हत्या के अपराध में शामिल और पुलिस हिरासत से भागे वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

वलसाड जिला एसपी डाॅ. करणराज वाघेला ने अन्य राज्यों में अपराध करने वाले और वलसाड जिले में छिपे आरोपियों को पकड़ने के लिए वलसाड जिले में एक विशेष अभियान चलाया. इस दौरान वलसाड जिले के पारडी थाने के पीआई. जी आर गढ़वी की टीम जब गश्ती पर थी तो मिली सूचना के आधार पर आसमा गांव से 29 साल से फरार नाश्ता कर रहे हत्या के आरोपी को पकड़ लिया. पारडी तालुका के असमा गांव में रहने वाले हरीश बाबूभाई नायक के घर पर मौजूद होने की सूचना मिलने पर पारडी पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची. हरीश बाबूभाई नायक, वर्ष 1995 में महाराष्ट्र के पालघर जिले के सफाले पुलिस स्टेशन में धारा 302 हत्या और धारा 324 के अपराध में 29 वर्षों से वांछित था. अस्मा डीटी. पुलिस ने पारदी का पीछा किया. आरोपी ने 1995 में पालघर के सफाले में पैसे ऐंठने के लिए हत्या की थी. आरोपी को सफल थाना पुलिस को सौंपने का प्रयास किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA