Asli Awaz

वलसाड: पुलिस ने बाजार में दुकानों पर मारा छापा, भारी मात्रा में नकली तेल किया जब्त, पूरे मामले की जांच शुरू

प्रदेश में झोलाछापों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी बीच ब्रांडेड के नाम पर नकली तेल की फैक्ट्री पकड़ी गई है. इसके साथ ही वलसाड से एक ब्रांडेड कंपनी के तेल के डिब्बे में सस्ता तेल बेचने की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. जिसमें वलसाड पुलिस और तेल कंपनी ने वलसाड बाजार में छापा मारा जहां डुप्लीकेट तेल के डिब्बे मिले.

इस जानकारी के मुताबिक वलसाड से डुप्लीकेट तेल की फैक्ट्री पकड़ी गई है. जिसमें एक ब्रांडेड कंपनी के स्टीकर के साथ तेल बेचा जा रहा था. जिसके लिए पुलिस ने 3 से 4 दुकानों में जांच की. जिसमें भारी मात्रा में नकली तेल बरामद किया गया है.

पुलिस और तेल कंपनी को दुकानों से बड़ी मात्रा में नकली तेल के डिब्बे मिले. जिसमें कंपनी का स्टीकर, तेल भरने का उपकरण मिला है. इसके साथ ही यह बात भी सामने आई है कि ब्रांडेड कंपनी के तेल कंटेनरों में बेचे जा रहे निम्न गुणवत्ता वाले तेल से लोगों के स्वास्थ्य से समझौता किया जा रहा है.

वलसाड पुलिस और तेल कंपनी की टीम भारी मात्रा में तेल के कंटेनर जब्त कर थाने ले आई. पुलिस ने तेल कंपनी की शिकायत के आधार पर इस मामले में आगे की जांच की है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस मामले में साजिश कैसे चल रही थी.

CAPTCHA