वलसाड-डांग लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार का विरोध लगातार जारी है. एक के बाद एक 5 लेटर वायरल होने के बाद अब धवल पटेल के विरोध में छठवां लेटर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
पहला विरोध लेटर सामने आने के बाद और 5 लेटर के बाद छठवां लेटर भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. आज ही छठा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस पत्र में भी धवल पटेल को हटाने की मांग की गई है, जो लगभग हर लेटर की कहानी अब तक रही है.
आपको बता दें, धवल पटेल 2024 लोकसभा चुनाव के लिए वलसाड-डांग लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार बनाए गए हैं.